Advertisment

4 फिल्में जिसने बदला प्रेगनेंसी और मदरहुड को लेकर नज़रिया

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

प्रेगनेंसी और मदरहुड फिल्में - एक माँ के रूप में एक महिला की जर्नी में अलग-अलग पड़ाव आते हैं। मां बनना आसान नहीं होता, कुछ के लिए आसान हो सकता है, जबकि अन्य के लिए यह एक रोलर कोस्टर की सवारी हो सकती है। बॉलीवुड और कई अन्य फिल्मों ने अक्सर महिलाओं और बच्चे पैदा करने के उनके अनुभवों को हाईलाइट करने की कोशिश कि है। अगर हम उन पर करीब से नज़र डालें, तो हम देखेंगे कि उनमें से सभी की कहानी अलग है। कुछ में मदरहुड के मॉडर्न किरदार को या तो कुछ में इससे जुड़ी खुली सोच को दिखते हैं। 

4 प्रेग्नेंसी और मदरहुड फिल्में जो हमें जरूर देखनी चाहिए



Advertisment

सारा


सारा विंसेंट (अन्ना बेन) 20 साल की लड़की है, जो एक को डायरेक्टर के रूप में काम करती है। वो एक दिन डायरेक्टर बनने का सपना देखती है। वह कभी बच्चा पैदा नहीं करना चाहती है और वो जिससे शादी करती है वह भी वही सोच रखता है। लेकिन "गुड न्यूज़" के लिए उन पर प्रेशर पड़ता है। जिसके कारण उनके रिश्ते पर भी असर पड़ता है। वह अंत में मां बनना चाहती है या नहीं इसके लिए पूरी फिल्म देखनी होगी।


वैल डॉन बेबी

Advertisment



आदित्य (पुष्कर जोग) और मीरा (अमृता खानविलकर) अलग होने का फैसला करते हैं। लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं, तो वे अपने रिश्ते पर फिर से काम करते हैं। लेकिन क्या वे अपने निजी जीवन में उथल-पुथल के बात भी बच्चे को जन्म देना सही निर्णय है? फिल्म यही दिखाती है कि कपिल क्या बाधाओं का सामना करते हैं।



बधाई हो



 बधाई हो एक कॉमेडी फिल्म है, जो बताती है कि बच्चा पैदा करने की कोई "सही उम्र" नहीं होती है। वो जब अपने तीसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो जाती है, तो उसे अपनी उम्र के कारण चारों ओर से तानों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह तमाम कठिनाइयों के बावजूद बच्चे को नहीं गिराती है।

Advertisment



मिमी



मिमी एक आने वाली फिल्म है जो एक छोटे शहर की एक डांसर की सरोगेट मां के रूप में जर्नी को दिखाती है। एक अमेरिकी कपल चाहता है कि वह सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे को जन्म दे। लेकिन जब वह कपल कहते हैं कि वे अब बच्चा नहीं चाहते हैं और वह बच्चे का गिरा सकती हैं। तब भी कृति सेनन हार ना मानते हुए इस चुनौती का सामना करती है।

प्रेगनेंसी और मदरहुड फिल्में प्रेगनेंसी और मदरहुड फिल्में

Advertisment








फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment