Advertisment

Acid Attacks: क्या आप जानते हैं भारत की इन जाबांज बेटियों के बारे में?

Featured l Blog: भारत में जहाँ हम एसिड अटैक की बात करते हैं तो न जाने कितने ऐसी दर्दनाक कहानियां हैं जो हमारा दिल दहला देती हैं, पर आप जानते हैं ऐसी जांबाज बेटियों के बारे में जिन्होंने इससे उभर कर लोगों को दी मिसाल-

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Acid attack survivors

Acid Attack Survivors In India

Acid Attack: हमारे देश में बहुत से खतरनाक अपराध होते हैं और तो और खासतौर पर महिलाओं के साथ। महिलाओं के साथ हो रहे हिंसक अपराधों में एसिड अटैक बहुत ही खतरनाक और नुकसानदायक अपराध माना जाता है। इसमें शारीरिक चोट के साथ मानसिक सदमा हद से ज़्यादा होता है। भारत जैसे देश में हर दिन न जाने कितने एसिड अटैक के केस हमे देखने को मिलते हैं। भारत में जहाँ हम एसिड अटैक की बात करते हैं तो न जाने कितने ऐसी दर्दनाक कहानियां हैं जो हारा दिल दहला देती हैं।

Advertisment

जहाँ इतने डेंजरस एसिड अटैक हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे बहुत से कदम हैं जो एसिड अटैक victims की भलाई के लिए भी लिए जाते हैं। इस खतरनाक अपराध के खिलाफ जागरूकता फैलाने से लेकर एसिड की बेवजह बिक्री पर भी रोक लगाई गई है।

आइए जाने भारत की जांबाज बेटियों के बारे में, जिन्होंने एसिड अटैक को भी अपने पीछे छोड़ दिया

डॉली (Dolly)

Advertisment

डॉली 12 साल की थी, जब उससे दुगनी उम्र के आदमी ने उसे घूरना शुरू कर दिया था, भद्दी टिप्पणियाँ करते हुए और उसने उन्हें एक साथ सोने का सुझाव दिया। वह बाकि बच्चों के साथ खेल रही थी जब उस आदमी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया और उसके चेहरे को स्थायी रूप से खराब कर दिया।

लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal)

Advertisment

तकरीबन 15 साल की उम्र में लक्ष्मी के ऊपर 32 साल के एक आदमी नईम खान ने एसिड डाला था। उस एसिड ने लक्ष्मी के चेहरे को तो जला दिया पर उसके इरादों को नहीं बदल पाया। लक्ष्मी ने इस हादसे के बाद हिम्मत नहीं हारी और बहुत डट कर हर मुश्किल का सामना किया। उन्होंने एसिड अटैक विक्टिम्स की मदद के लिए एक NGO खोला और एसिड की बिक्री पर भी रोक लगवाई। हाल ही में लक्ष्मी पर एक मूवी Chappak भी सामने आयी है जिसमे दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा रही हैं और यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है।

अनमोल (Anmol)

अनमोल सिर्फ दो महीने की थी जब उसके पिता ने उसकी माँ पर एसिड फेंक दिया, जो जलने से मर गई। बेबी अनमोल, जो अपनी माँ की गोद में थी, एक बिगड़े हुए चेहरे, जलन के निशान और अकेलेपन के साथ रह गयी थी। एक अनाथालय में पली-बढ़ी, अनमोल ने दोस्त बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया और उसे नौकरी भी छोड़नी पड़ी क्योंकि उसे हर जगह काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। उसने फिर एक एनजीओ शुरू किया जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर सहस फाउंडेशन कहा जाता है ताकि वे बाकी के एसिड अटैक विक्टिम्स की मदद कर सके। एक फैशन आइकन, उन्होंने कई इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनलों के लिए मॉडलिंग की है। 

Advertisment

दौलत बी खान (Daulat B Khan)

26 साल की  मेकअप आर्टिस्ट दौलत बी खान एक सोफे पर बैठी थी, जब उसकी बहन और बहनोई ने उस पर तेजाब फेंक दिया। वो कपल उनकी मां के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे, और जब दौलत ने उनकी हरकतों पर सवाल उठाया, तो उन्होंने उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर उसे बदनाम कर दिया। इस हादसे ने उन्हें बहुत दर्द दिया पर दौलत ने इससे सिर्फ हिम्मत ही ली बल्कि उन्होंने आगे बढ़कर अपने जैसी और भी एसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करने के लिए एक ऍनजीओ की शुरुआत की ।

Acid Attack Acid Laxmi Agarwal Daulat B Khan
Advertisment