बच्चों का वजन कैसे बढ़ाये ? आइये जाने यह 7 टिप्स
बच्चों का कम वजन या पतला होना अक्सर पैरेंट्सके लिए चिंता का कारण बन जाता हैं | कुछ बच्चों का वजन तो ठीक से खाना खाने के बाद भी नहीं बढ़ता हैं | बहुत कम ही बच्चे हेल्दी होते हैं और अक्सर पैरेंट्सको ये शिकायत रहती है कि उनका बच्चा पतला, कमजोर और अंडरवेट हैं | एक्टिव होने के बावजूद बच्चों का पतलापन मां बाप को परेशान करता है और अगर आपका बच्चा भी कमजोर या अंडरवेट है तो उसकी डायट में कुछ चीजों को शामिल कर बच्चे का वजन बढ़ानेमें मदद मिल सकती हैं |
बच्चों का वजन कैसे बढ़ाये ? आइये जाने यह 7 टिप्स
1. मलाई वाला दूध :
और पढ़िए :बच्चों की देखरेख में पिता को शामिल करना चाहती हैं ? अपनाइये ये 6 टिप्स