COVID के समय में दोस्ती पर आधारित फिल्म बालकनी बडीज इस दिन होगी रिलीज

author-image
Swati Bundela
New Update


बालकनी बडीज रिलीज डेट : एक्टर अनमोल पाराशर और आयशा अहमद के साथ बालकनी बडीज में दिखाई देंगे। इस फिल्म का थीम कोविड-19 के समय में दोस्ती के विषय में है। फिल्म हमें प्रतीक और सुनंदा की कहानी बताती है दो अजनबी होते हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान घर पर फंस जाते हैं और बालकनी के जरिए से दोस्त बनते है।






फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज





Advertisment


बालकनी बडीज का ट्रेलर 27 जुलाई को रिलीज हुआ था। इसकी ट्रेलर की शुरुआत अहमद की सुनंदा द्वारा कोर्ट को पढ़ते हुए होती है। अकेले लॉकडाउन में फंसे लोगों से दूर सुनंदा और प्रतीक अपनी बालकनियों के माध्यम से दोनों एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं। इस फिल्म में जो अजीब बातचीत के रूप में जो शुरू होती है, वह जल्द ही बाद में इंटरव्यू के लिए कपड़े पसंद करने में मदद करता है। इसके अलावा बिना एक दूसरे को जाने किसी एक का बर्थडे भी मनाया जाता है। बालकनी बडीज रिलीज डेट






बालकनी बडीज रिलीज डेट






फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, वही फिल्म बालकनी बडीज 1 अगस्त को फ्रेंडशिप डे पर रिलीज होगी।






आयशा ने किया अनुभव शेयर






आयशा ने इस फिल्म में और अपने को एक्टर पाराशर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। अहमद ने कहां की, "अमोल और मैं एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं, इसलिए इस फिल्म में काम करना आसान और मजेदार बना दिया," उन्होंने आगे कहा कि फिल्म एक मजेदार टेक है कि कैसे हम सबसे सरप्राइजिंग तरीकों से दोस्त ढूंढ सकते है।





Advertisment


इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती को सेलिब्रेट करता है और दर्शकों के लिए और अधिक मजेदार बनाता है।"






फिल्म में है ये एक्टर्स






इस फिल्म में केवल दो दो लोगों का किरदार शामिल हैं। अनमोल पाराशर, जो टीवीएफ की ट्रिपलिंग से प्रचलित हुए थे। इसके अलावा डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में कोंकणा सेन शर्मा के साथ एक्टिंग की थी। वही आयशा अहमद ने 3 मंजिला और वेब सीरीज माइनस वन जैसी फिल्मों में एक्टिंग किया है। बालकनी बडीज रिलीज डेट








एंटरटेनमेंट