स्पिन रिलीज डेट : अवंतिका वंदनापु की फिल्म "स्पिन" इस दिन होगी रिलीज

author-image
Swati Bundela
New Update


स्पिन रिलीज डेट : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली अपकमिंग इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म की घोषणा हाल ही में की गई है। वही इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो चुका है। यह फिल्म दिलचस्प कहानी के साथ एक लड़की को सपनों की उड़ान भरते हुए दिखाता है। इस फिल्म में कहानी भारतीय अमेरिकी युवा की है। वो भारतीय और अन्य जगह के के साथ डीजे मिक्स बनाना चाहती है। इस फिल्म में अवंतिका वंदनापु और अभय देओल अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्पिन रिलीज डेट






फिल्म का टीजर हुआ रिलीज





Advertisment


अबे देवल नहीं कट इंस्टाग्राम के द्वारा शेयर किया और साथ में लिखा कि 'स्पिन' फिल्म का टीजर! मुझे एक #डिज्नीडैड की भूमिका निभानी है, शायद एक दिन मैं #डिज्नीप्रिंस बन जाऊं? हा! और क्या मेरा @meera.syal के लिए फैनबॉय मोमेंट हो सकता है? वह एक प्रेरणा है। @manjarimakijany @zannedevine @iamavantika @actoraryan आप लोगों के साथ काम करके बहुत मजा आया, 13 अगस्त को @disneychannel पर फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।”






स्पिन रिलीज डेट






स्पिन अमेरिका के लोगों के लिए में 13 अगस्त को रिलीज होगी। वही भारत में वे डिज्नी+हॉटस्टार पर 15 अगस्त को स्ट्रीम करेगा।






क्या है फिल्म की कहानी






इस फिल्म में रिया एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसके परिवार के पास इंडियन रेस्टोरेंट है। लेकिन रिया की मां की मृत्यु हो जाती है। जिसके बाद परिवार करीब आता है, लेकिन जब वह मैक्स, एक एस्पायरिंग डीजे से मिलती है तो चीजें एक अनएक्सपेक्टेड मोड़ ले लेती हैं। इस मौके पर न केवल रियल आइज होता है कि रिया म्यूजिक से प्यार करती है, बल्कि उसे यह भी पता चलता है कि उसके अंदर इसका टैलेंट भी है। लेकिन क्या वह आखिरी मैं अपने परिवार को पैशन को फॉलो करने के लिए मना पाएगी ?






ये दिखेंगे इस फिल्म में





Advertisment


अवंतिका वंदपनु रिया की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी, जबकि अभिनेता अभय देओल उनके पिता की भूमिका में दिखाई देंगे। ब्रिटिश-इंडियन अभिनेत्री मीरा स्याल रिया की दादी आशा की भूमिका में नजर आएंगी। आर्यन सिम्हाद्री रिया के छोटे भाई रोहन की भूमिका निभाएंगे। वही फिल्म में कई अन्य अमेरिकी कलाकार भी दिखेंगे। जैसे कि माइकल बिशप, एना कैथकार्ट, जाहब्रिल कुक और केरी मेडर्स। स्पिन रिलीज डेट






एंटरटेनमेंट