इन 5 आदतों को अपनाकर करें अपने दिन की शानदार शुरुआत

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हेल्दी मॉर्निंग रूटीन में ज़रूर अपनायें ये 5 टिप्स


1. उठते ही मोबाईल न पकड़ें

Advertisment

कई लोग सुबह उठते ही, सबसे पहले अपना मोबाईल चलाकर सोशल मीडिया की सारी notifications चेक करते हैं। यह बेहद बुरी आदत है और आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर सुबह के वक्त आपको सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिख जाए, जिससे आपका मूड खराब हो सकता हैं। तब तो इस कारण आपका पूरा दिन मूड खराब रहेगा, और आप वही बात सोचते रहेंगे। इसलिए सुबह उठते ही मोबाईल फ़ोन न चलायें बल्कि खुद को पूरे दिन की चुनौतियों के लिए तैयार करें।

2. गुनगुना पानी पीयें

Advertisment

सुबह उठते ही चाय कॉफी न पीकर, गुनगुने पानी को पीने की आदत बनाएँ। आप सुबह 3 से 4 ग्लास गुनगुना पानी पी सकते हैं, मगर शुरुवात में आप 1 या 2 ग्लास पानी ही पीयें। रातभर पानी न पीने के कारण, हमारा शरीर dehydrate हो जाता है, इसलिए सुबह उठते ही शरीर को hydrate करने की ज़रूरत होती हैं। गुनगुना पानी पाचन क्रिया और स्किन के लिए भी काफी हेल्दी होता हैं।

3. योग ज़रूर करें

Advertisment

सुबह के वक्त अपना थोड़ा-सा समय निकालकर योग ज़रूर करें। इससे न केवल हमारा शरीर फिट रहता है, बल्कि मन भी शांत और एकाग्र बना रहता है। चीजों को समझने और सीखने की शक्ति बढ़ती है साथ ही, हेल्दी लाइफस्टाइल पाने का रास्ता खुलता हैं।
Advertisment

सुबह के वक्त, केवल कुछ ही देर के लिए आपको योग के लिए समय निकालने में परेशानी महसूस होगी। मगर योग करने के बाद, आपको जो ताज़गी महसूस होगी, वो कमाल की होगी और आपके पूरे दिन को संवार देगी।

4. पूरे दिन के कामों की लिस्ट तैयार करें

Advertisment

अक्सर जब दिन खत्म हो जाता है, तो हम सोचते हैं कि आज तो कोई काम ही नहीं हो पाया। और फिर हम केवल पछतावे में ही रह जाते हैं। इसलिए दिन की शुरुवात में ही, दिनभर के सारे कामों की लिस्ट तैयार कर लें। ताकि आपके लिए दिनभर का एक लक्ष्य तय हो पाएँ और इन कामों को लेकर आप खुदको focused रख पाएँ ।

5. नाश्ता करना न भूलें

Advertisment

अक्सर लोग सुबह के वक्त अपने दूसरे कामों की जल्दबाज़ी में नाश्ता मिस कर देते हैं, यह बेहद गलत हैं। ऐसा करने से दिनभर शरीर सुस्त रहता है और लंबे समय के लिए यह शरीर के लिए बेहद हानिकारक साबित होता हैं। साथ ही, सुबह का नाश्ता मिस करने से दिनभर के लिए मूड भी खराब रहता हैं।

अपने ध्यान में रखें कि सुबह के नाश्ते में बहुत ताकत होती है। दिनभर का सबसे ज़रूरी भोजन ‘सुबह का नाश्ता’ ही होता है। यह शरीर में ऊर्जा व शक्ति भर देता है। साथ ही, शरीर के लिए फ्यूल (fuel) की तरह काम करता है। और आपके दिन की शानदार शुरुवात करने के लिए भी ज़िम्मेदार होता है, इसलिए सुबह के नाश्ते को किसी भी हाल में मिस न होने दें।

ये थे हेल्दी मॉर्निंग रूटीन टिप्स जिन्हें अपनी सुबह में शामिल करके आप अपना पूरा दिन शानदार बना सकती हैं।
सेहत हेल्दी मॉर्निंग रूटीन टिप्स