Advertisment

जानें 5 Sexist बातें जो हर लड़की सुनकर थक चुकी है

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारी आन्टीज़ को अपने राजा बेटा की कोई बात बुरी नहीं लगती, बल्कि उन्हें तो सराहा जाता है लेकिन वही काम लड़कियाँ कर लें तो ये आन्टीज़ चली आती हैं उन्हें सही-गलत का पाठ पढ़ाने। आये दिन इस तरह के कई नमूने देखने को मिल ही जाते हैं क्योंकि आंटीज़ लड़कियों का पीछा तो छोड़ ही नहीं सकती। इनकी बातें सुन कर लगता है कि ये चाय में शक्कर की जगह सेक्सिज़म डाल कर पीती हैं और लड़कियों से जुड़ी Sexist बातें करती हैं।

Advertisment

पढ़िये 5 Sexist बातें जो सिर्फ़ लड़कियों से कही जाती हैं (लड़कियों से जुड़ी Sexist बातें )-



1. जिम क्यों? योगा करो ताकि मैनली मस्ल्स न बिल्ड हों "

Advertisment


आप यहाँ कितनी तरह से गलत हैं। पहली बात, मस्लस का मैनली होने से कोई ताल्लुक नहीं है। दूसरा, योगा से भी मस्ल्स आ सकते हैं और आखिरी बात जिम का मतलब मस्ल्स बिल्ड करना बस नहीं होता। कमाल की बात है कि आप अपने राजा बेटा की पोस्ट- वर्कआउट मील्स खुशी से बनाती हैं लेकिन मुझे जिम के बारे में सोचने से भी मना करती हैं।

2. "कमाने क्या लगी पैसों का घमन्ड हो गया है"

Advertisment


जब लड़के पैसे कमाने लगते हैं तो लोग उन्हें सारहना देते हैं लेकिन लगता है वही पैसे लड़कियों को घमंडी बना देता है। आन्टी प्लीज़ हमे बताइये कि आपको इसमें क्या अच्छा नहीं लगता, लड़कियों का इंडिपेंडेंट होना या अपने पेरेंट्स के टुकड़ो पर न पलना?

3. "क्लासमेट्स के साथ कोई हैंकी-पैंकी नहीं, हाँ?"

Advertisment


जब आप अपने बेटे की फीमेल फ़्रेंड को उसकी गर्लफ़्रेंड समझ कर हँस लेती हैं तो मुझसे ये कहने का क्या मतलब? ये बहुत खराब है कि कुछ पेरेंट्स अपने बेटे और बेटी के अपोज़िट जेंडर फ्रेंड्स के साथ घूमने पर बिल्कुल अलग बर्ताव करते हैं। लड़कियों को भी दोस्ती करने का उतना ही हक मिलना चाहिए जितना लड़को को मिलता है।

4. "कम से कम चाय तो पिला देती"

Advertisment


पहली बात, आपको चाय पीनी थी तो बोलना चाहिए था। दूसरी बात, मैं ही क्यों? आपकी मेरे घर पर आते ही कभी न बुझने वाली चाय की प्यास, मेरा भाई भी मिटा सकता है। सिर्फ़ इसलिए कि मैं लड़की हूँ मेहमान नवाज़ी मेरा काम नहीं हो जाता।

5. "थोड़ा वजन घटा लो वरना तुमसे शादी कौन करेगा?"

Advertisment


डियर आन्टी, अगर कोई मुझे मेरे वेट के लिए रिजेक्ट करता है तो भगवान बचाए ऐसे लड़के से। एक तो पहले ही आपके "पर्फेक्ट बॉडी" के आइडिआ की वजह से लड़कियाँ अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हो पाती, उपर से ऐसे कंमेंट्स सुन कर और मोरल डाउन हो जाता है।



पढ़िए- क्या आपने गलत इंसान से शादी करली है? 7 Signs से जानें
#फेमिनिज्म लड़कियों से जुड़ी Sexist बातें
Advertisment