Advertisment

Love Marriage: लव मैरिज करने के 5 फायदे

जब आप शादी से पहले ही अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो आपको ये डर नहीं कि शादी के बाद प्यार होगा भी या नहीं। आपको शादी से पहले या शादी के बाद किसी भी तरह की घबराहट महसूस नहीं होती। जानें इस ब्लॉग में लव मैरिज करने के 5 फायदे-

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update

Love marriage

Love Marriage: शादी आपकी ज़िंदगी के सबसे ज़रूरी फ़ैसलों में से एक है, आप सारी उम्र एक इंसान के साथ गुज़ारने की उम्मीद से शादी करते हैं इसलिए आप इस फै़सले में कोई भूल चूक नहीं करना चाहते। शादी के बाद ज़िंदगी कितनी बेहतर होगी, ये बहुत हद तक इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच कैसा रिश्ता है। शादी करने के दो तरीके हो सकते हैं - लव मैरिज या अरेंज मैरिज। लव मैरेज क्या है?लव मैरिज के फायदे जानिए -

Advertisment

लव मैरेज क्या है?

लव मैरिज एक तरह की शादी है जिसमें आप खुद अपना जीवनसाथी चुनते हैं। आप किसी से प्रेम करते हैं और उसी से शादी का फैसला करते हैं। इस तरह की शादी में माता-पिता का अप्रूवल मिल भी सकता है और नहीं भी। भारत में लव मैरिज की शुरुआत 70 के दशक से हुई और समय के साथ लोग अरेंज मैरिज से लव मैरिज की तरफ़ बढ़ने लगे। शादी में रोमांटिक लव का कांसेप्ट नया है।

लव मैरिज के फायदे

Advertisment

हमारे समाज में लव मैरिज को अभी भी पूरी तरह से अपनाया नहीं गया है, ज्यादतर इंडियन पैरेंट्स अपने बच्चों के जीवन का हर छोटा बड़ा फैसला ख़ुद लेते हैं, ऐसे में आपका अपने लिए पार्टनर चुनना और उससे शादी करना यकीनन किसी चुनौती से कम नहीं है। साथ ही आपको ये भी डर रहता है कि कही आपकी शादी नाकामयाब (unsuccessful) न हो जाए । इन सभी चिंताओं को दूर करने के लिए जानिए लव मैरिज के फायदे -

1. पार्टनर चूज़ करने की आज़ादी

जहाँ कुछ साल पहले तक लव मैरिज के बारे में सोचना भी मुश्किल था, वहीं आज लोग समाज के रूल्स चैलेन्ज करते हुए ख़ुद आगे बढ़ कर अपने पार्टनर्स चूज़ कर रहे हैं। जब आप किसी से लव मैरिज करते हैं तो आपके अंदर अपने फ़्यूचर को लेकर ज़्यादा विश्वास और सेक्योरिटी होती है, जो एक कामयाब शादीशुदा जीवन के लिए ज़रूरी है।

Advertisment

2. आप एक दूसरे को जानते और समझते हैं

लव मैरिज का मतलब ही यही है कि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते और पसंद करते हैं। आप अपनी likes और dislikes का ख़्याल रखते हुए ही किसी को पसंद करते हैं। साथ ही आप अपने पार्टनर की ज्यादतर अच्छी बुरी बातों को अपना चुके होते हैं। ऐसे में शादी के बाद आपके पार्टनर के किसी अलग पहलू (जिसे देखने के लिए आप शायद तैयार न हों) को देखने की सम्भावना कम रह जाती है। आप अपने फ़्यूचर को लेकर बेहद क्लियर होते हैं। इससे कंप्रोमाइज करने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं।

3. घबराहट नहीं होती

Advertisment

जब आप शादी से पहले ही अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो आपको ये डर नहीं कि शादी के बाद प्यार होगा भी या नहीं। आपको शादी से पहले या शादी के बाद किसी भी तरह की घबराहट महसूस नहीं होती।

4. प्रेम विवाह में दायरे नहीं होते 

आप किसी से उसकी जात, धर्म या शहर पूछ कर प्यार नहीं करते, प्यार आप व्यक्ति के गुणों से करते हैं इसलिए लव मैरिज किसी क्रांति (revolution) से कम नहीं है। आप न केवल शादी करते हैं बल्कि शादी से जुड़े सभी सामाजिक दायरों और गैर ज़रूरी रस्मों का खंडन (break) करते हैं। शादी भले आपके लिए निजी हो लेकिन आप इस कदम से एक बेहतर समाज बनाने में अपना योगदान देते हैं।

Advertisment

5.  खुशहाल जीवन

विवाह में सबसे ज़रूरी है प्यार। दो लोगों में प्यार और आपसी समझ हो तो ज़िंदगी आसान और खुशहाल हो जाती है। समय के साथ प्यार बढ़ता जाता है और आपको इस बात का पछतावा नहीं रहता कि आपने अपने सोलमेट से शादी करने का मौका छोड़ दिया।

marriage love marriage शादी
Advertisment