Advertisment

Makeup Tips : जानें ऑइली त्वचा के लिए कुछ मेकअप टिप्स

ब्लॉग : मेकअप करना हर महिलाओं को पसंद होता है। हर महिलाएं चाहती है की वो अपना सुंदर और नया रूप दिखाए लोगों को, लेकिन सबकी स्किन एक जैसे नहीं होती है। कई समस्या हो जाती है त्वाचा पर और उसके बाद मेकअप करना भी अच्छा साबित नहीं होता है।

author-image
Sonali
New Update
Makeup For Oily Skin

Makeup Tips (Image Credit : Stylecraze/100%Pure)

Makeup Tips: मेकअप करना हर महिलाओं को पसंद है। हर महिलाएं चाहती है की वो अपना सुंदर और नया रूप दिखाए लोगों को, लेकिन सबकी स्किन एक जैसे नहीं होती है। कई समस्या हो जाती है त्वाचा पर और उसके बाद मेकअप करना भी अच्छा साबित नहीं होता है। जैसे किसी की ऑयली स्किन भी होना एक प्रकार की समस्या है। हम ऑयली स्किन में जल्दी कुछ प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करते है। जिनके ऑयली स्किन रहते है उन्हें मेकअप करने में कई परेशानियां होती है। ऐसे में ऑयली स्किन पर मेकअप करना कोई बड़े काम करने में से नहीं है। बाजार में सबके स्किन के टाइप का तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं और वैसे ही ऑयली स्किन वालों की सुंदरता को अच्छे रखने के लिए बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। आइए जानते हैं की हम ऑयली स्किन पर किस तरह से मेकअप कर सके।

Advertisment

ऑइली स्किन के लिए कैसे Makeup की चीजों का इस्तेमाल करें 

1. वॉटरप्रूफ किट

अगर आपके ऑयली स्किन है तो आप वॉटरप्रूफ मेकअप की चीजों का इस्तेमाल करें और इसे खराब होने से बचाने के लिए मेकअप प्रूफ मस्कारा और अन्य उत्पादों का उपयोग करें और यह भी सुनिश्चित करें कि वह लंबे समय तक बना रहे। अगर बिना वॉटरप्रूफ का उत्पादों को यूज करेंगे ऑयली स्किन पर तो वह खराब हो जायेंगे, इसलिए ऐसे में आप वॉटरप्रूफ मेकअप की किट यूज करें।

Advertisment

2. गीला फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें

अगर आपके ऑयली स्किन है तो उसमे गीला फाउंडेशन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसे में आप पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपके स्किन को मैट फिनिश दे और ऑयली त्वचा के लिए उपयुक्त हो। मैट पाउडर का इस्तेमाल से आपके स्किन ऑयली के बजाए मैट दिखने लगेंगे।

3. टोनर का इस्तेमाल करें 

Advertisment

अपने ऑयली स्किन के लिए टोनर का उपयोग करें और विच हेज़ल युक्त टोनर चुनें या आप त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए गुलाब जल जैसे प्राकृतिक टोनर का उपयोग भी कर सकते है गुलाब जल हर स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है वह आपके स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा।

4. ज्यादा हेवी मेकअप न करें

गर्मियों में हेवी मेकअप का उपयोग करने से बचें क्योंकि स्किन पर कई लेयर्स छिद्रों को बंद कर देती हैं और आपकी स्किन पर पिघल जाती हैं और ऐसे में हेवी मेकअप आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए बिल्कुल भी हेवी मेकअप न करें।

5. प्राइमर जरूर लगाएं

अपना मेकअप करते समय प्राइम लगाना न भूलें  क्योंकि यह मेकअप को बरकरार रखता है और इसे पिघलने से बचाता भी है। इसलिए जब भी आप मेकअप करेंगे तो प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।

makeup tips मेकप ऑइली स्किन
Advertisment