Advertisment

जानिए मखाना खाने के ये 5 फायदें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आइए जानते हैं मखाना /Fox nuts खाने के 5 फायदें (Makhana khane ke fayde) :-


1. हार्ट हेल्थ में सुधार

Advertisment


  • मखाना में ज़्यादा मात्रा में potassium और कम मात्रा में सोडियम , hypertension वाले लोगो में ब्लड प्रेशर कम करने के लिए उपयोगी है ।

  • कम मात्रा में सोडियम होने से ब्लड प्रेशर बराबर रहता है और शरीर में ऑक्सीजन और ब्लड की quality को बढ़ने में मदद करता है।

  • Magnesium की कम मात्रा से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और magnesium की ठीक मात्रा से दिल की बीमारियों को दूर रखा जा सकता है ।


Advertisment

2.एंटी-एजिंग फूड



  • मखाना में anti-oxidants के मात्रा बहुत ज़्यादा होती है। इसीलिए हर दिन इसमें से एक मुट्ठी खाना आपको जवान दिखने और आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकती है।

  • सावधानी- बेहतर रिजल्ट्स के लिए उन्हें तले नहीं।

Advertisment

3.एक बढ़िया Detoxifying एजेंट


Advertisment

  • मखाना के एक बाउल से ही आप अपने शरीर के सारे toxins को बाहर निकाल सकते हैं ।

  • फॉक्स नट्स स्प्लीन (spleen ) के लिए बहुत लाभदायक है।


4.हड्डियों को मजबूत करे

Advertisment


  • मखानों में हाई कैल्शियम होता है जो आपके दांतों के लिए काफी सही है।

  • मखानों में कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।


Advertisment

5.Diabetes वाले लोगों के लिए है फायदेमंद



  • कम glycemic index होने से वह ब्लड में ग्लूकोस रिलीज़ करते है ।

  • मखाना में Kaempferol होने के कारण शरीर में inflammation घटता है।

  • Inflammation arthritis, rheumatism और diabetes का कारण है।


सावधानी: कोई भी चीज़ जरूरत से ज्यादा से हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। बहुत सारे मखाना खाने से उल्टी, constipation की समस्या, insulin लेवल में बढ़ाव और allergies भी हो सकती है।

तो, ये सब थे Makhana khane ke fayde.

पढ़िए: सूप पीने के 10 फायदे
सेहत Makhana khane ke fayde
Advertisment