Advertisment

Hair Care Tips: जानिए मेथी के दाने के फायदे बालों के लिए

आज हम जानेंगे कुछ ऐसे ही उपाय जिनको करके आप अपने बालों में बहुत अंतर देखेंगे वे शाइनी ओर बाउंसी होंगे और घने दिखेंगे। तो आइए आज के इस फ़ीचर्ड ब्लॉग में जानते मेथी के दाने के फायदे बालों के लिए-

author-image
Swati Bundela
New Update
Seeds methi

Methi seeds for hair

Hair Care Tips: वैसे दुनिया में तो ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल भारत की रसोईयों, भारत की किचेन में ना मिलता हो शायद इसीलिए भारत को दुनिया में होम ऑफ हर्ब्स या फिर औषधियों का घर कहा जाता है। हमारे किचिन या रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली ऐसी कई चीजें हैं जो हमारे बालों के लिए और हमारे बालों की जड़ों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है उन्हीं में से एक है मैथी के दाने, हां ये बात तो जरूर है कि ये खाने में कड़वी जरूर लगती है पर बालों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। आज हम जानेंगे कुछ ऐसे ही उपाय जिनको करके आप अपने बालों में बहुत अंतर देखेंगे वे शाइनी ओर बाउंसी होंगे और घने दिखेंगे साथी ही साथ उनकी लंबाई में भी बहुत अंतर देखने को मिलेगा आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे और मजबूत बनेंगे। तो जानते है मैथी के चमत्कारी उपाय।

Advertisment

Hair Care Tips(Methi seeds for hair)

1. झड़ते बालों से मिले छुटकारा

आमतौर पर हर कोई अपनी जिंदगी में झड़ते बालों से बहुत परेशान होता है। हर कोई चाहता है कि उनके बाल मजबूत रहे और घने रहे पर झड़ते हुए बालों की समस्या यह होने नहीं देती पर आपको मेथी के दाने उपयोग करने से झड़ते हुए बालों से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। आपको बस 4 से 5 चम्मच मेथी के दानों को रात में पानी में भिगोकर रखना और और सुबह इन्हें मिक्सी में पीसकर इनमें थोड़ा दही मिलाकर थोड़ा नींबू का रस डालकर आप अपने बालों में लगा ले और आधे घंटे के लिए छोड़ दें आधे घंटे के बाद आप हल्के गुनगुने पानी से सर धोले आप देखेंगे कि आपके बाल पहले दिन से ही झरना कम हो जाएंगे यही चीज आपको हर हफ्ते में दो बार करनी हैं। 2 महीने के अंदर आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

Advertisment

2. रूखे बाल बनेंगे मुलायम और शाइनी

मुलायम और शाइनी बाल तो सबको पसंद होते है पर सर्दियों के दिनों में और स्कलप में नेचुरल ऑयल  की कमी की वजह से अक्सर लोगों को रूखे बालों जैसी समस्या झेलनी पड़ती है। जो बालों की ग्रोथ को रोकती है और साथ ही साथ उनके टूटने का कारण बनती है और क्या आपको पता है मेथी के दानों से यह समस्या भी दूर हो जाती है आपको बस रात में मेथी के दाने को भीगा कर रखना है सुबह इसे दही या अंडे के साथ सिर मे लगा कर एक घंटे बाद अच्छे शैंपू से धो देना है पहले ही दिन से आपके रूखे बाल मुलायम और शाइनी बजाएंगे।

3. सफेद बालों से मिले राहत

आजकल कि हमारी खराब दिनचर्या और खराब खानपान की वजह से फास्ट फूड से और मिलावटी सब्जियों के खाने से हमें कई समस्याएं झेलनी पड़ रही है जो पहले के समय में नहीं थी यह प्रॉब्लम आमतौर पर नई उम्र के बच्चों में आसानी से देखने को मिल जाती है। नई उम्र में ही बच्चों के बाल सफेद होने लगते हैं। 15 से 20 साल के बच्चों के बाल सफेद हो जाते हैं। इस समस्या से भी राहत मिल सकती है वह भी मेथी के दानों के उपाय से, मेथी के दाने को भिगोकर रात में भर रख दें सुबह मीठी नीम जिसे करी पत्ता भी कहते है इसका एक पेस्ट बना लें और इसमें कुछ बूंदे कोकोनट ऑयल अधा चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर अच्छे से सिर पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दे और फिर माइल्ड शैंपू से सिर धो ले। ऐसा करते हुए दो-तीन महीने के अंदर ही आपके सफेद बालों की समस्याएं कम होने लगेगी और बाल तेजी से बढ़ेंगे।

तो यह थे भारत के हर रसोई में पाई जाने वाली मेथी के कुछ चमत्कारी नुस्खे या उपाय जो आपके बालों को सुंदर घना और उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए काफी उपयोगी साबित होते है।

Hair Care Tips Hair Care Methi seeds Methi seeds for hair
Advertisment