Advertisment

सेनेटरी पैड्स यूज़ करने के हैं ये 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. स्पॉट लगने से बचाव


अगर महिलाएँ अपने पीरियड्स के दौरान पैड का इस्तेमाल करतीं हैं तो उनको कपड़ों में कोई भी दाग लगने के चान्सेस बहुत कम हो जातें हैं।
Advertisment

2. बीमारी से बचाव


पीरियड्स के दौरान कपडा इस्तेमाल करने से बीमारी का खतरा होता है। ऐसी कई बीमारिया होती हैं जो एक छोटी सी लापरवाई पैड ना इस्तेमाल करने से हो सकती है।  पैड अच्छे से सेनीटाइस होता है जिस से जर्म्स दूर रहते हैं।
Advertisment

3. कम्फ़र्टेबल रहते हैं


पैड के इस्तेमाल से महिलाएँ दाग लगने या कपडा खिसक जाने के डर से मुक्त रहती हैं जिसकी वजह से फिर वो फ्री होकर अपने डेली के काम कर पाती हैं।
Advertisment

4. UTI के चांस कम होतें हैं  पैड्स के फायदे


UTI मतलब होता है वजाइना से होकर कोई इन्फेक्शन का होना इसको यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन्स कहते हैं। ज्यादा देर तक घीला कपडा इस्तेमाल करने से बक्टेरिआ और यीस्ट का खतरा बढ़जाता है जिस का तुर्रंत इलाज करना ज़रूरी होता है इस से महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है। इसलिए पैड के नियमित इस्तेमाल से ये खतरा टल जाता है और आप सुकून से रह सकतें हैं।
Advertisment

5. पैसे बचतें हैं


हर एक महिला को लाइफ में एक ना एक बार वजाइनल इन्फेक्शन होता है जो ज़्यादातर गाओं की महिलाओं और गरीब को गीला कपडा इस्तेमाल करने की वजह से होता है। इसका इलाज करवाना पढता है जिसमे पैसे लगतें हैं इससे बेहतर है की पहले से ही रेस्पोंसिबल बने और पैड का इस्तेमाल करें।
पीरियड पैड्स के फायदे
Advertisment