/hindi/media/post_banners/bISFenmlAlzyueNEqjoF.jpg)
अरुणा भाटिया को श्रद्धांजलि: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की माँ अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का 77 साल की उम्र में 8 सितंबर को निधन हो गया। उनकी माँ 3 सितंबर से मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती थी। दो दिन पहले उनकी हालत ज्यादा नाज़ुक हो गई जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। माँ के जाने से दुखी अभिनेता ने एक इमोशनल ट्वीट कर के अपनी माँ को श्रद्धांजलि दी, और लोगों से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करने की अपील की।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1435451650408259592?s=20
अरुणा भाटिया को श्रद्धांजलि: बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने दी अक्षय कुमार की माँ को श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार के इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनकी माँ अरुणा भाटिया के निधन पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर ने लिखा, “आपके गहरे नुकसान के लिए बहुत खेद है। इस मुश्किल घड़ी में आपको और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और मेरी हार्दिक प्रार्थना। सतनाम वाहे गुरु"
https://twitter.com/NimratOfficial/status/1435455447696228368?s=20
अभिनेता अजय देवगन ने भी उन्हें सवेंदना देते हुए लिखा, "डिअर अक्की, आपकी मां के निधन पर हार्दिक संवेदना। अरूणा जी की आत्मा को शाश्वत शांति मिले। आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना।"
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1435464317504135169?s=20
हाल ही में मां बनी बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अक्षय कुमार की माँ के प्रति संवेदना व्यक्त की।
https://twitter.com/deespeak/status/1435467880867393542?s=20
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us