Advertisment

गर्मियों में संतरे के जूस पीने के 5 फायदें

author-image
Swati Bundela
New Update

गर्मी के मौसम में संतरे के जूस का मज़ा ही अलग होता है। गर्मियों में इन्हें खाने से या पीने से आपके अंदर एक अलग ही ताज़गी आती है। आज हम बात करेंगे गर्मियों के मौसम में संतरे को खाने या जूस पीने से आखिर क्या फायदे होते हैं? जानिए orange juice ke fayde

Advertisment




1. आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद

Advertisment


संतरा और इसका जूस आंखों के लिए लाभकारी हैं क्योंकि इसमें विटामिन ए अच्छी मात्रा में होता है। यह आंखों के म्यूकस मेंमब्रेस को हेल्थी बनाए रखता है। इससेे मेक्यूलर डीजेनरेशन से आंखों का बचाव होता है।  इसमें विटामिन बी कंपलेक्स का स्रोत होता है जो हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाता है।



Advertisment


2. खून को साफ करने में लाभदायक



Advertisment

संतरे के सेवन से आपके शरीर का खून साफ हो जाता है क्योंकि इसमें मौजूद ऐसे कई तरह के खून के अंदर रोगों से लड़ने में मददगार होता है। खून साफ करने के साथ ही यह स्टेमिना बढ़ाने में भी मददगार होता है





Advertisment

3. इसके सेवन से दाग-धब्बे दूर करें



जैसा कि आप जानते हैं संतरे के अंदर कई विटामिन पाए जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन बी और सी तत्व सेहत की खूबसूरती को निखारने में काम आता है। इसके अंदर एंटी एंजिल गुण दाग धब्बों को दूर करने में काफी मददगार साबित होते हैं।

Advertisment




4. दिमाग के विकास के लिए फायदेमंद

Advertisment


संतरे के अंदर काफी मात्रा में फोलिक एसिड और विटामिन बी पाया जाता है जो कि दिमाग के अच्छे विकास के लिए काफी उपयोगी होता है। गर्भवती महिला के लिए यह काफी लाभदायक है क्योंकि अगर वह इसका सेवन करना चाहे, तो इससे उसके बच्चे का काफी फायदा होगा।





5. इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक



संतरा विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है। इसके अंदर कई तरह के एंटी-ऑक्साइड गुण होते हैं। यह आपके शरीर की इम्युनिटी को भी बढ़ाते हैं। यह हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर रेगुलेटर करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है। ये थे orange juice ke fayde

Women's health सेहत Summer season Orange Juice ऑरेंज जूस गर्मी का मौसम वीमेन हेल्थ
Advertisment