Tabu's Best Bollywood Films: तबस्सुम फातिमा हाश्मी की बेस्ट 5 फिल्में

"तबस्सुम फातिमा हाश्मी" यह नाम तो कम ही सुना होगा पर एक्ट्रेस "तब्बू" को तो सब जानते है। तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन परफॉरमेंस और डॉयलाग डिलीवरी से सबका दिल जीतने वाली तब्बू को दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Tabu (Pinterest)

Tabu's Best Bollywood Films (Image Credit: Pinterest)

Tabbu Best Bollywood Films: "तबस्सुम फातिमा हाश्मी" यह नाम तो कम ही सुना होगा पर एक्ट्रेस "तब्बू" को तो सब जानते हैं। तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन परफॉरमेंस और डॉयलाग डिलीवरी से सबका दिल जीतने वाली तब्बू को दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री से लेकर तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी और इंग्लिश समेत कई फिल्मों में काम किया है। आइये जानते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में-

Tabu's Best Bollywood Films: तबस्सुम फातिमा हाश्मी की बेस्ट 5 फिल्में

1. Chini kum

Advertisment

हिंदी रोमांटिक फिल्म जिसे देखते देखते लोग लोटपोट हो गए इसे आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। अमिताभ बच्चन और तब्बू स्टार्रर फिल्म में अमिताभ बच्चन ने इसमें एक एगोइस्टिक, सेल्फ सेंट्रिक 64 साल का आदमी जिसका पैशन सिर्फ कुकिंग है जब उसे शांत, इंडिपेंडेंट 34 साल की लड़की से प्यार हो जाता है और शादी करने के लिए उसके पिता से हाथ मांगता है तो ऐज के चलते ड्रामा क्रिएट होता है देखने लायक है।

2. Maqbool

विशाल भरद्वाज द्वारा डिरेक्टेड क्राइम ड्रामा फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। इरफ़ान, तब्बू, पंकज कुमार स्टार्रर फिल्म अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़ी है जहाँ प्यार के खातिर कतल कर दिया जाता है पर कातिल पश्ताचाप के कारण सुकून से जी नहीं पाते है। पर अंत पूरी कहानी बदल कर रख देता है।

3. Haider

शाहिद कपूर और  तब्बू स्टार्रर फिल्म जिसमे इरफ़ान खान और श्रद्धा कपूर ने सपोर्टिंग रोल निभाया। फिल्म की कहानी कश्मीर में हुए कनफ्लिक्ट में अपने एक लड़का अपने पिता के गायब होने का कारण जानने के लिए पहुँचता है पर अंत में पॉलिटिक्स में फंसकर रह जाता है। इस फिल्म को "रोम फिल्म फेस्टिवल" में "पीपल चॉइस अवार्ड" से सम्मानित भी किया गया।

4. Chandni Bar

Advertisment

अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़े क्राइम, प्रोस्टीटूटे, डांस बार, गन्स आदि को दर्शाती यह फिल्म में तब्बू ने मुमताज़ का रोल निभाया जो टेम्पररी डांस बार में नौकरी करती है क्योंकि उसके पेरेंट्स कम्युनल कनफ्लिक्ट में मारे जाते हैं पर उसके लिए यह किसी डरावने सपने से कम नहीं था।

5. Astitva

2000 में आयी बिलिंगुअल फिल्म महेश मांजरेकर द्वारा डिरेक्टेड है। इस फिल्म की कहानी अदिति पंडित जो अपने पति के साथ खुशहाल जीवन जी रही होती है उसके यह जीवन मोड़ लेता है जब उसके म्यूजिक टीचर अपनी जायदाद अदिति के नाम कर देते है जिसके कारण उसका पति श्रीकांत शक करता है। इस  फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट फीचर फिल्म इन मराठी का अवार्ड मिला था।