Advertisment

तेज पत्ता सेहत के लिए कैसे लाभकारी है? 7 फायदें

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारी रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेज पत्ता के बारे में हम सभी ने सुना है। परंतु हम में से कम ही लोग इसके बारे में अधिक जानकारी रखते हैं। यह खड़े मसालों की कैटेगरी में आता है। दूसरे इस्तेमाल होने वाले खड़े मसाले हैं - बड़ी इलाइची या काली इलाइची, जायफल, जावित्री, दालचीनी आदि। हम इसके स्वाद से तो बराबर वाकिफ हैं परंतु इसके फायदों से अनजान हैं। तेज पत्ता के फायदें
Advertisment


तेज पत्ता के शरीर के लिए फायदें



Advertisment

कब्ज में आराम देता है तेज पत्ता के फायदें तेज पत्ता के फायदें



अगर आपको भी कब्ज, एसिडिटी आदि की समस्या है तो तेज पत्ता आपकी सारी शिकायतें दूर कर देगा। तेज पत्ते के सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

Advertisment

पीलापन दूर करें



तेज पत्ते के इस्तेमाल से दांतों का पीलापन भी दूर होता है। आप चाहें तो तेज पत्ते के पाउडर और संतरे के छिलके के पाउडर को मिलाकर इससे हफ्ते में तीन बार मंजन करें। आपको इस समस्या से निजात ज़रूर मिलेगा।
Advertisment


मधुमेह में लाभकारी



यदि आप भी मधुमेह या
Advertisment
डायबिटीज के पेशेंट है तो तेज पत्ता आपके लिए राम बाण औषधि है। इसके सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है और यह आपके दिल को भी स्वस्थ रखता है।

किडनी के लिए फायदेमंद

Advertisment


यदि आपको किडनी री जुड़ी कोई भी तकलीफ है तो आप तेज पत्ते का प्रयोग लें। आप इसे पानी में उबालकर ठंडा होने पर पी लें। तेज पत्ता कैंसर जैसी बीमारी के लिए भी लाभकारी है। इसमें कैफीक एसिड जैसी कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो कैंसर सेल्स से लड़ते हैं और उन्हें बढ़ने से रोकते हैं।

श्वसन क्रिया को करे मजबूत

Advertisment


तेज पत्ते के सेवन से खांसी, फ्लू, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा आदि सांस से जुड़ी बीमारियों से निजात मिलता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो श्वसन तंत्र में आई सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

वजन घटाने में सहायक



तेज पत्ता खाने से हमारी भूख नियंत्रण में रहती है। इस कारण हम एक्स्ट्रा कैलोरीज़ नहीं खाते और हमारा वजन नियंत्रण में रहता है। तेज पत्ता के फायदें

कोलेस्ट्रॉल कम करता है



शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के लिए भी तेज पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) को बढ़ाता है। कोलेस्ट्रॉल के नियंत्रित रहने से हृदय का स्वास्थ भी ठीक रहता है।
सेहत तेज पत्ता के फायदे
Advertisment