Advertisment

Must Haves In Purse: चीज़ें जो हर महिला को अपने पर्स में रखनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Must Haves In Purse:  आज के दौर में लड़कियों को अपने साथ बाहर जाते समय वो हर चीज रखनी चाहिए जिसका इस्तमाल करना कभी भी जरूरी पड सकता है। जब भी आप अपने घर से बाहर निकलते हैं तो आपको हर स्तिथि के लिए तैयार रहना चाहिए जैसे कि बरसात के मौसम में छतरी लेजाना ना भूलें। वैसे ही कई चीज़े हैं जो हर महिला और लड़की को अपने पर्स में रखनी चाहिए हर समय।

कुछ लड़कियां एक आइटम ले जाने की जरूरत लगेगी और कुछ को नहीं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हर महिला को अपने बैग में रखनी चाहिए खुद के लिए भी और दूसरों की मदद करने के लिए भी। आज के समय में लड़कियों को किसी भी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए इसलिए यहां बताई जा रही हैं चीजें जो हर महिला के बैग में होनी चाहिए।

5 चीजें जो हर महिला के पर्स में होनी चाहिए: Must Haves In Purse

Advertisment

1. पेपर स्प्रे

हर लड़की को अपने साथ एक पेपर स्प्रे कि बॉटल रखनी चाहिए क्योंकि आज के समय में हर जगह लड़की को स्टॉक और परेशान किया जाता है। भगवान न करे कि आप ऐसी स्थिति का सामना करें जहां आपको पेपर स्प्रे का उपयोग करना पड़े लेकिन सुरक्षित रहने हमेशा बेहतर होता है इसलिए हमेशा पेपर स्प्रे रखनी चाहिए। पेपर स्प्रे एक आत्मरक्षा टूल है जिसका एक लड़की के पर्स में होना उसे आत्मविश्वास दिलाएंगे जब आप सड़क प्र अकेले होंगे। 

Advertisment

2. पैड और टैम्पोन

लड़कियों को अपने पर्स यां बैग में पैड और टैम्पोन रखने चाहिए क्योंकि पीरियड्स हमेशा उन्हें कभी भी और कहीं भी सरप्राइज देना पसंद करते हैं क्योंंकि पीरियड्स को नहीं पता होता कि आप घर पर हैं यां बाहर। इसलिए हमेशा एक्स्ट्रा पैड और टैम्पोन रखने चाहिए ताकि ऐसी स्थिति में आपको कोई दिक्कत ना आए। इसके अलावा भी अगर आप अपने पीरियड्स में हैं तब भी पीरियड स्टेन के खतरे से बचें। याद रखें अगर आपके पास पैड है और अगर किसी दूसरी लड़की को पैड की जरूरत है तो बिना किसी दूसरे ख्याल के उनकी मदद करनी चाहिए।

3. पी सेफ

Advertisment

हम सबको पता है कि पब्लिक टॉयलेट्स में कितनी साफ सफाई होती है। जब भी घर से बाहर जाएं तो पी सेफ साथ लेजाना ना भूलें क्योंंकि यह कभी भी आ सकता है और हम रोक नहीं सकते लेकिन हम अपने आप को तैयार तो कर सकते हैं। ज्यादातर बीमारियां यूरिन की वजह से होती है इसलिए स्क्वेट यां टिश्यू से सीट को वाइप करने कि जगह अपने साथ हमेशा पी सेफ यां स्टैंड और पी रखना ना भूलें। आजकल ये हर केमिस्ट की दुकान पर आसानी से मिल जाता है। आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

4. मास्क और सैनिटाइजर

हमेशा अपने साथ एक एक्स्ट्रा मास्क और एक सैनिटाइजर कि बॉटल रखनी चाहिए इसका कारण वैसे तो बताने कि जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी। सैनिटाइजर और मास्क ऐसी चीजें हैं जो हर व्यक्ति को अपने साथ रखनी चाहिए ना केवल लड़कियों को। कोरोना काल में अपनी सुरक्षा के साथ आपको की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी ही है इसलिए जब भी बाहर जाएं तो मास्क लगा कर जाएं और सैनिटाइजर का इस्तमाल करना ना भूले जब भी आप कुछ खाने लगें या किसी से मिलने से पहले। 

Advertisment

 5. एक्स्ट्रा कैश 

हर व्यक्ति को, न केवल महिलाओं और लड़कियों को अपने साथ कुछ एक्स्ट्रा कैश रखना चाहिए जिसे आप इस्तमाल जरूरत आने पर ही करें। हम सब आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन ट्रांसफर में ज्यादा विश्वास करते हैं लेकिन कभी भी कैश की जरूरत पड़ सकती है। हर वक्त इंटरनेट का सही से स्पीड में काम करने मुमकिन नहीं है इसलिए थोड़ा बहुत कैश साथ में रखने में कोई बुराई नहीं है। 


सोसाइटी
Advertisment