Advertisment

क्या CBSE टॉपर्स को ट्रोल करने से हमारा एजुकेशन सिस्टम सुधर जाएगा ?

author-image
Swati Bundela
New Update
शिकार बना दिया।
Advertisment


यह हर साल होने लग गया है। इन टॉपर्स को लोगों के भद्दे कमैंट्स और सर्कास्म से झूझना पड़ता है। सोचिये अगर दिव्यांशी जैन सोशल मीडिया चेक करे तो उसे अपना चेहरा और उसके नीचे लिखे कमैंट्स पढ़कर कैसा लगेगा? इससे उस लड़की के मानसिकता पर क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या उसका मनोबल नहीं टूटेगा ? क्या वो ये सब देखकर खुश होगी? या उसे लगेगा कि अच्छे अंक लाकर उसने कोई गलती कर दी है।
Advertisment

हमें ये भी सोचना चाहिए कि दिव्यांशी जैसे बच्चो को अगर इसी पुराने सिस्टम के नियमों का पालन करके अच्छे अंक लाने हैं तो इसमें उनका क्या कसूर है ?


इसके अलावा अगर लोगों के लिए इस बात को मानना मुश्किल है कि किसी छात्र के अंग्रेजी और इतिहास में भी १००/१०० अंक आये हैं तो उन्हें इंडियन एजुकेशन सिस्टम को दोष देना चाहिए जो बच्चों की बुद्धि और काबिलियत को सिर्फ मार्क्स से तोलता है। हम सभी जानते हैं कि १२वी में बोर्ड की परीक्षा किस तरह ली जाती है। अक्सर उत्तर पुस्तिकाएं ठीक से चेक नहीं होती हैं, परीक्षाओं के समय पर छात्रों पर ठीक से निगरानी नहीं राखी जाती और अंक सिर्फ उसे दिए जाते हैं जो ज़्यादा अच्छे से फैक्ट्स को याद कर पाता है। अक्सर बच्चे परीक्षा देने के कुछ दिनों में ही सब भूल जाते हैं और वो सब ज्ञान व्यर्थ हो जाता है।

Advertisment

और पढ़िए : लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन ने सीबीएसई परीक्षा में 100% अंक हासिल किये


हमें ये भी सोचना चाहिए कि दिव्यांशी जैसे बच्चो को अगर इसी पुराने सिस्टम के नियमों का पालन करके अच्छे अंक लाने हैं तो इसमें उनका क्या कसूर है ? ये बच्चे दिन रात एक कर देते हैं ताकि इनका रिजल्ट अच्छा आये और इनके माता पिता को इन पर गर्व हो। दिव्यांशी जैसे बच्चे अवश्य ही प्रशंसा के हकदार हैं।
Advertisment

एक जागरूक नागरिक होने के नाते मुझे लगता है कि हमें इन टॉपर्स को इनकी मेहनत के लिए इनकी सराहना करनी चाहिए और साथ ही साथ हमारे एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के तरीके सोचने चाहिए


और ज़ाहिर सी बात है की ये मार्क्स सिर्फ टॉपर्स को अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए चाहिए होते हैं और उसके बाद आपके लाइफ स्किल्स और स्मार्टनेस ही आपको आगे लेकर जाती है। इसलिए एक जागरूक नागरिक होने के नाते मुझे लगता है कि हमें इन टॉपर्स को इनकी मेहनत के लिए इनकी सराहना करनी चाहिए और साथ ही साथ हमारे एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के तरीके सोचने चाहिए.
Advertisment

और पढ़िए: अनुष्का पांडा ने डिसेबल्ड कैटेगरी में 12 वी में टॉप कर 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये

Advertisment