Advertisment

Career Anxiety: कैरियर की टेंशन से कैसे डील करें?

एक सर्टिफिकेट साइकोलॉजिस्ट आपको आसानी से यह चीज सिखा सकती है कि कैसे स्ट्रेस को कम किया जाए, कैसे अधिक सोचना (overthinking) को बंद करें। जाने अधिक जानकारी इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
toxic workplace culture

career anxiety

Career Anxiety: हम सभी ने कभी ना कभी अपने जीवन में किसी ना किसी प्रकार की चिंता का अनुभव जरुर किया होगा। एक बच्चा होगा तो हो सकता है वह खिलौनों को लेकर चिंता करता हो, थोड़ा बड़ा होगा तो पढ़ाई को लेकर, कोई कॉलेज स्टूडेंट होगा तो करियर को लेकर। आजकल आप में से कई लोगों ने देखा होगा कि कैरियर और पढ़ाई की टेंशन इतनी ज्यादा हो जाती है कि एक व्यक्ति अपने जीवन तक खत्म करने की सोच लेता। इतना अधिक मानसिक टेंशन ले लेता है की उसको समझ ही नहीं आता है हम आगे क्या करें।

Advertisment

आप में से बहुत से लोगों ने यह खबरें सुनी होंगी अधिकतर बच्चे खुदकुशी कर लेते हैं क्योंकि वह पेपर में फेल हो जाते हैं, करियर में फेल हो जाने के कारण वह अपना जीवन खत्म (Suicide) कर लेते हैं। लेकिन क्या यह सही है? नहीं ना! इसलिए आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं कि कैसे करियर की टेंशन से या करियर एंजाइटी से डिली किया जाए।

Career Anxiety: क्या है करियर एंजायटी?

Advertisment

कैरियर एंजाइटी एक तनावपूर्ण या चिंतित मन की स्थिति है जिसका सामना आज के समय में बहुत से लोग करते हैं, जब चीजें उनके करियर में चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं या फिर उनको कोई नौकरी नहीं मिल पाती है और वह अपनी नौकरी में सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं।

Career Anxiety: कब किसी की मदद लेनी चाहिए?

हमें जब किसी की मदद लेनी चाहिए जब हम अधिक फिजिकल समस्याओं का सामना करते हैं, जैसे- दिल की धड़कन एकदम से तेज हो जाना, शरीर का कांपना, समझ नहीं आना अब क्या करें ऐसा लगता है अब बस सब खत्म हो जाए, जब हम छोटी-छोटी बातों में चिड़ने लगे, अपना ध्यान अपने काम से हटने लगे तब।

Advertisment

Career Anxiety: इसे कैसे दूर किया जाए?

  • जब आपको लगे आप बहुत ज्यादा तनावग्रस्त हैं और आपको कुछ समझ ना आए, तो आप अपने आसपास के लोगों से बात करें, आप अपने घर वालों से बात करें या फिर अपने दोस्तों से बात करें। कई बार ऐसा होता है कि हम बड़ी से बड़ी समस्याओं का हल नहीं ढूंढ पाते लेकिन सिर्फ और सिर्फ किसी से इस बारे में बात करने से हम को आसानी से उस समस्या का हल मिल जाता है।
  • बड़े से बड़े मुद्दे को आसानी से लोगों के सामने रखें, भले आपको कितनी भी कठिनाई आ रही हो।मेंटल इलनेस के बारे में लोगों से बात करें। क्योंकि मेंटल इलनेस एक फिजिकल प्रॉब्लम्स से ज्यादा इमोशनल प्रॉब्लम्स अधिक है।
  • यदि आपको लग रहा है कि चीजें बहुत ज्यादा खराब हो गई है,आप सो नहीं पा रहे हैं ढंग से, कुछ खा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में आप प्रोफेशनल हेल्प लें, प्रोफेशनल हेल्प मतलब आप किसी काउंसलर के पास जाएं या साइकोलॉजिस्ट की मदद ले, वह आपको बहुत आसानी से आपकी समस्याओं को हल करने में मदद करेंगे।
  • एक सर्टिफिकेट साइकोलॉजिस्ट आपको आसानी से यह चीज सिखा सकती है कि कैसे स्ट्रेस को कम किया जाए, कैसे अधिक सोचना (overthinking) को बंद करें और अपनी बॉडी को कैसे रिलैक्स रखें।
image widget
Suicide anxiety Career Anxiety overthinking
Advertisment