Advertisment

Weight Loss: बच्चों में मोटापा कम करने के 7 तरीके

पहले बच्चों में बहुत ज्यादा खेलकूद हुआ करती थी। लेकिन अब की लाइफस्टाइल के कारण बिल्कुल घर में कैद हो गए है जिससे मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है। आइए आज के इस ब्लॉग में जानते हैं मोटापा कम करने के कुछ उपाय-

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update

Weight

पहले समय में बच्चे खेलों में इतना व्यस्त रहते थे कि घर आने का नाम तक नहीं लेते थे लेकिन बदलते लाइफस्टाइल में स्तिथि ऐसी हो गई है कि पेरेंट्स बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए भेजते रहते है लेकिन बच्चे सारा दिन कंप्यूटर या फिर टी.वी देखने में बिजी रहते है। यहीं वजह बच्चों के मोटापे का कारण बन रही है। 

Advertisment

मोटापे की वजह से बच्चे ज्यादातर बीमार रहते है। बच्चों का मोटापा मां-बाप के लिए चिंता का विषय बन रह गया है। ऐसे में पेरेंट्स सोचते हैं कि ऐसा क्या किया जाएं, जिससे बच्चे को मोटापे की चपेट में आने बचाया जा सकें। अगर आप भी अपने बच्चे को मोटापे से दूर रखना चाहते है तो उसे एक्सरसाइज और अच्छे खान-पान की आदतें सिखाएं। आइए जानते है कैसे -  Weight Loss Tips For Kids hindi

बच्चों का मोटापा कैसे कम करे-

1. आउटडोर गेम  

Advertisment

बच्चों के घर पर बैठाने के बजाएं उन्हें आउटडोर गैम्स खेलने के लिए प्रेरित करें। इससे शरीर की गतिविधियां बढ़ेगी। तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे और शरीर के अतिरिक्त कैलोरी कम होगी।

2. टीवी के साथ स्नैक्स न खाने दें 

आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चे टीवी देखने के साथ-साथ स्नैक्स का सेवन भी करते रहते है, जो उनके मोटापा को बढ़ावा देता है। इसके अलावा बच्चे को कम से कम 1 घंटा घर से बाहर खेलने-कूदने की आदत डालें।

Advertisment

3. व्यायाम के फायदे बताएं

बच्चों के व्यायाम के प्रति जागरूक करें, ताकि व्यायाम करके वह अपनी सेहत को बेहतर रख सकें। सुबह खुद भी सैर करें और बच्चों को अपने इस काम में शामिल करें क्योंकि जैसा आप बच्चों के सिखाएंगा वह वैसा ही करेंगे।

4. जंकफूड से दूर रखें

Advertisment

माना की बच्चों को जंकफूड या फास्टफूड खाना पसंद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं वह पौष्टिक खाना न खाएं। बच्चों के हरी सब्जियां, फल, अनाज आदि का सेवन करने को कहें। उन्हें कोल्ड ड्रिंक के बजाएं फलों का जूस पिलाएं।

5. हैल्दी स्नैक्स 

स्नैक्स में बच्चों के कुछ हैल्दी खाने को दें जैसे ब्राउन ब्रेड सैंडविच, लो फैट चीज, वेज रोल, स्प्राउट्स, फ्रूट सलाद आदि। इसके अलावा आप उन्हें फ्रूट स्मूदी भी दें सकते है। इसके अलावा सेब, केला, चीकू और स्ट्रॉबेरी जैसे फल खाने को दें और शहद का सेवन करवाएं।

Advertisment

6.घर पर बने खाना खाए

जितना हो सके उनको घर में बने खाने की आदत डालिए, जरूरत पड़ने पर आप घर में ही उनके मनपसंद खाना बनाए और उनके साथ ही खाए। इसलिए आप जब भी ग्रोसरी या सब्जी खरीदने जाते हो तो आप उनको अपने साथ लेजाए। जिससे की उनको उनके पसंदीदा ग्रॉसरी या सब्जी चुन्ने को मिलेगा। जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इससे बच्चों में घर पर खाना खाने की इच्छा बड़ेगी।

7.ज्यादा खाना खाने से बचें 

Advertisment

ज्यादा खाना खाने से भी वजन बढ़ता है। इस तरह के परिस्थिति में आपको उनके खाने को कम ना करते हुए, उनको समझना जरूरी है कि ज्यादा खाना खाने से आप मोटे हो जाएंगे और रोजाना थोड़ा थोड़ा खाए और मोटापा से बचे। एकदम से बहुत कम खाना खाने से पेट मे गैस जैसी समस्या भी उत्पन्न होने की संभावना रहती हैं। ये थे कुछ Weight Loss Tips For Kids hindi

Weight Loss Tips For Kids hindi weight loss सेहत बच्चों का मोटापा कैसे कम करे
Advertisment