Advertisment

Causes And Symptoms Of Breast Cancer: जानिए ब्रैस्ट कैंसर के कारण और लक्षण

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Causes And Symptoms Of Breast Cancer: ब्रैस्ट कैंसर वह कैंसर है जो ब्रेस्ट्स के सेल्स में बनता है। ब्रैस्ट कैंसर पुरुषों और महिलाओ दोनों को हो सकता है, लेकिन यह महिलाओ में ज़्यादा कॉमन है। यह जानना की आपके ब्रैस्ट नॉर्मली कैसे दिखते हैं और महसूस करते हैं, ब्रैस्ट हेल्थ का एक ज़रूरी हिस्सा है। हालांकि ब्रैस्ट कैंसर के लिए रेगुलर चेकप करवाना बहुत ज़रूरी है, मैमोग्राम हर तरह के ब्रैस्ट कैंसर का पता नहीं लगाता है। इसका मतलब यह है की आपके लिए अपने ब्रैस्ट में होने वाले चेंज के बारे में जागरूक होना और ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों को जानना भी ज़रूरी है।


Causes Of Breast Cancer: ब्रैस्ट कैंसर होने के कारण - 

Advertisment

डॉक्टर्स जानते हैं कि ब्रैस्ट कैंसर तब होता है जब कुछ ब्रैस्ट सेल्स अबनॉर्मल तरिके से बढ़ने लगते हैं। ये सेल्स हेल्दी सेल्स से ज़्यादा तेज़ी से डिवाइड होते हैं और लम्प बनाते रहते हैं। ये सेल्स आपके ब्रेस्ट से आपके लिम्फ नोड्स या आपके शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं ।


Advertisment

1. इनहेरिटेड ब्रैस्ट कैंसर


डॉक्टरों का मानना है कि लगभग 5 से 10 प्रतिशत ब्रैस्ट कैंसर इनहेरिटेंस से जुड़े होते हैं। अगर आपकी फैमिली में से किसी को कभी ब्रैस्ट कैंसर या कोई और कैंसर है या था, तो आपका डॉक्टर बीआरसीए या आपके इनहेरिटेंस से जुड़े टेस्ट कर सकते हैं।

Advertisment

2. रिस्क फैक्टर्स 


Advertisment

ब्रैस्ट कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़े फैक्टर्स में शामिल हैं:



  • औरत होना- पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर होने का खतरा ज़्यादा होता है।

  • बढ़ती उम्र-  जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपके ब्रैस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता सकता है।

  • मोटापा- मोटे होने से आपको ब्रैस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

  • कम उम्र में अपने पीरियड्स की शुरुआत होना- 12 साल की उम्र से पहले आपके पीरियड्स शुरू होने से आपके ब्रैस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

  • पोस्टमेनोपॉज़ल हार्मोन थेरेपी- जो महिलाएं मेनोपॉज़ के लक्षणों का इलाज करने के लिए एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन को मिलाने वाली हार्मोन थेरेपी दवाई लेती हैं, उनमें ब्रैस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। जब महिलाएं इन दवाइयों को लेना बंद कर देती हैं तो ब्रैस्ट कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

  • शराब पीना-  शराब पीने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

Advertisment

Symptoms Of Breast Cancer: ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण-


Advertisment

ब्रैस्ट कैंसर का सबसे कॉमन सिम्प्टम है एक न्या लम्प बनना। एक बिना दर्द वाला, कठोर मांस जिसमें इर्रेगुलर किनारे होते हैं, कैंसर होने की ज़्यादा संभावना होती है, लेकिन ब्रैस्ट कैंसर कोमल, मुलायम या गोल हो सकते हैं। वे दर्दनाक भी हो सकते हैं। इसी वजह से, किसी एक्सपीरिएंस्ड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से ब्रैस्ट में मौजूद लम्पस या मांस को चेक करवाना बहुत ज़रूरी है।


Other Symptoms Of Breast Cancer: ब्रैस्ट कैंसर के कुछ और लक्षण



  • पूरी ब्रैस्ट या उसके किसी एक हिस्से में सूजन (भले ही कोई गांठ महसूस न हो)

  • स्किन का बार बार फड़कना

  • ब्रैस्ट या निप्पल में दर्द

  • निप्पल का अंदर की ओर मुड़ना

  • निप्पल या ब्रैस्ट की स्किन जो लाल, सूखी, परतदार या मोटी हो जाती है

  • निप्पल डिस्चार्ज (माँ के दूध के अलावा)

  • सूजे हुए लिम्फ नोड्स (कभी-कभी एक स्तन कैंसर कॉलर बोन के आसपास लिम्फ नोड्स में फैल सकता है और वहां गांठ या सूजन पैदा कर सकता है, इससे पहले कि ब्रैस्ट में ट्यूमर काफी बड़ा हो।)


हालाँकि इनमें से कोई भी लक्षण ब्रैस्ट कैंसर के अलावा भी बाकि चीजों के कारण हो सकते हैं। लेकिन अगर आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं है, तो उन्हें डॉक्टर को दिखाया जाना चाहिए ताकि कारण का पता लगाया जा सके।


 


सेहत
Advertisment