What You Should Know Before Your First Time: क्या आप आपने फर्स्ट टाइम के लिए नर्वस हैं या आप एक्साइटिड हैं? तो आप अपना रेफ़्रेन्स कहाँ से लेते हैं? मूवीज़ या फ़िर बाकि सोर्सेज़ से? ज़्यादातर किसी भी रेफ़्रेन्स में रियलिटी नहीं दिखाई जाती। मूवीज़ में बहुत सी एडिटिंग और अलग अलग कैमरा एंगल्स का इस्तेमाल कर के और कई सारी टेक्निक्स का इस्तेमाल किया जाता है।
इससे आप अपनी असल ज़िंदगी में भी वही सब एक्सपेक्ट करने लगते हैं। लेकिन असल ज़िंदगी में आपका एक्सपीरियंस इससे अलग होता है। इसलिए इन सब को छोड़ कर आपको रीयलिस्टिक बातें जानने की ज़रूरत है।
What You Should Know Before Your First Time: आपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होने से पहले रखें इन बातों का ख्याल-
कॉन्सेंट
सबसे पहले खुद से पूछिए कि आप सच में इसके लिए तैयार हैं या नहीं। कहीं आपने किसी प्रेशर में तो यह डिसिशन नहीं लिया है? कहीं आप ये सोचकर तो नहीं कर रहे कि बाकि सब तो कर चुके हैं, मैं क्यों न करूं? अगर हाँ, तो आपको अपने पार्टनर से बात करने की ज़रूरत है क्योंकि इसके लिए दोनों पार्टनर्स का कॉन्सेंट होना बहुत ज़रूरी है। आखिर दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे की ज़रूरतों और बॉउंड्रीज़ की रिस्पेक्ट करना ज़रूरी है। तो इसलिए अज़्यूम करने से अच्छा है कि आप अपने पार्टनर से पूछ लें।
प्रोटेक्शन
किसी को भी अनवांटेड प्रेगनेंसी या एसटीडीज़ नहीं चाहिए। इसके लिए प्रोटेक्शन यूज़ करना सबसे अच्छा सोल्युशन है। बिना प्रोटेक्शन के लेडीज़ और जेंट्स दोनों को एसटीडीज़ होने का खतरा रहता है। इसलिए सेफ रहने के लिए प्रोटेक्शन यूज़ करना कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। ये सबसे आसान कंट्रासेप्शन मेथड है और आसानी से मिल भी जाता है।
कम्फर्टेबल रहें
ध्यान रहे की आप अपने पार्टनर के साथ कम्फर्टेबल हों। अगर नहीं, तो आपको अगला स्टेप नहीं लेना चाहिए। अगर आप कम्फर्टेबल ही नहीं होंगे तो आप एन्जॉय कैसे करेंगे ? इसके लिए अपने पार्टनर से बातचीत करना बहुत ज़रूरी है। एक दूसरे की ज़रूरतों को समझें और तभी आगे बढ़ें।
अच्छा माहौल बनाएं
अगर आपको लगता है कि आप पूरी तरह से तैयार हैं, तो आप अपने पार्टनर को स्पेशल फ़ील करवाने के लिए अच्छा माहौल बनाएं, अच्छा म्यूज़िक चलाएं। इससे आप और आपका पार्टनर फिज़िकली और इमोशनली दोनों तरीकों से तैयार होते हैं। इसी के साथ साथ फोरप्ले बहुत ज़रूरी है, ये आपके एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए ज़रूर हेल्प करेगा।
आखिर में ध्यान रखें कि कम्युनिकेशन सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। यह आपके एक्सपीरियंस को अच्छा बना सकती है, लेकिन कम्युनिकेशन की कमी आपका एक्सपीरियंस बिगाड़ भी सकती है। इसलिए पार्टनर से ज़रूर बात करें। अगर आपको कोई कॉम्प्लिकेशन फ़ील होती है तो डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।