सुनीता शिरोले कौन हैं? बजरंगी भाईजान की ये अभिनेत्री कर रही है आर्थिक तंगी का सामना

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

सुनीता शिरोले कौन हैं? हाल ही में अभिनेत्री सुनीता शिरोले (Sunita Shirole) ने खुलासा किया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है। शिरोले ने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण उनकी सारी सेविंग ख़त्म हो चुकी है ,उनके बाये पैर में फ्रैक्चर होने के बाद से वह अपना पैर मोड़ नहीं सकती और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित है। शिरोले सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने लोगो से काम पर वापस लौटने तक आर्थिक मदद मांगी है।

सुनीता शिरोले कौन हैं?

- बजरंगी भाईजान के अलावा शिरोले ने शापित, मेड इन चाइना, किसना: द वॉरियर पोएट और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्मों में काम किया है।

Advertisment

- फिल्मों के अलावा उन्हें टेलीविज़न पर मिसेज कौशिक की पांच बहुएं और किस देश में है मेरा दिल जैसे सेरिअल्स में देखा गया है।

- अपने पति के साथ उन्होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा एक बिज़नेस सेट अप में लगाया था। लेकिन, गोदाम में आग लग गई और मुझे भारी नुक्सान हुआ । 2003 में मेरे पति का निधन हो गया।

- शिरोले को किडनी इन्फेक्शन और घुटने की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पहले से ही एंजियोप्लास्टी की समस्या है और इलाज के दौरान उसका बायां पैर भी टूट गया।

Advertisment

- शिरोले ने बताया कि वह फिर से काम शुरू करना चाहती है, क्योंकि उसे पैसे की जरूरत है, लेकिन उसे नहीं पता कि वह फिर से चल पाएगी या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन में कभी ऐसे मोड़ पर आउंगी।" यहाँ पढ़े उनका पूरा बयान।

- 85 वर्षीय अभिनेत्री पहले वह एक फ्लैट में किराये पर रहती थी ,लेकिन वह 3 महीने का किराया नहीं भर पाई थी क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। फ़िलहाल वह अपने साथी एक्टर नुपुर अलंकार के आवास में रह रही हैं।

- नूपुर ने शिरोले की स्वास्थ्य स्थिति देखते हुए उनके लिए घर में एक नर्स को भी रखा है। शिरोले ने CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) को धन्यवाद किया है, जिन्होंने नूपुर को उनकी मदद के लिए भेजा।

Advertisment

ये भी पढ़िए : सविता बजाज कौन है ? 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री हुई पाई-पाई को मोहताज


एंटरटेनमेंट