Advertisment

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने घोषित किया अपना अगला प्रोजेक्ट 'बंबई मेरी जान'

न्यूज़ | फिल्म और रंगमंच: कल ही अमेजॉन प्राइम ने अपना नया प्रोजेक्ट 'बंबई मेरी जान' की घोषणा की जो एक सीरीज़ के तौर पर बनेगी और इस सीरीज़ में के के मेनन एवं अविनाश तिवारी जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाएंगेI

author-image
Sukanya Chanda
Aug 24, 2023 14:20 IST
bmj1(India Today)

Amazon Prime Announces It's Next Project 'Bambai Meri Jaan' (image credit- India Today)

Amazon Prime Announces It's Next Project 'Bambai Meri Jaan': शुजात सौदागर के निर्देशन में बनने वाली यह सीरीज एक 10 एपिसोड की सीरीज़ होगी जोकि फराह अख्तर एवं रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर के अंतर्गत रिलीज़ की जाएगी इससे पहले भी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' एवं 'डोन' जैसे फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैंI

Advertisment

क्या कहना चाहते हैं सीरीज़ के डायरेक्टर?

अमेजॉन प्राइम की नई पेशकश 'बंबई मेरी जान' एस हुसैन ज़ैदी की किताब 'डोंगरी टू दुबई' पर आधारित है जिसकी कहानी 90 दशक की मुंबई के अंडरवर्ल्ड घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमेगीI इसी विषय पर बात करते हुए इस सीरीज़ के डायरेक्टर शुजात सौदागर का कहना है कि "अंडरवर्ल्ड एक रोमांचक विषय है और हर कहानी का एक अलग दृष्टिकोण होता हैI हमारा मकसद इस तरह की कहानी की शैली को सम्मानित करना है और भी नए तरह के तत्वों के साथ जो पहले कभी ना देखा गया होI"

फैंस को है इसका बेसब्री से इंतजार

जैसे ही प्रोडक्शन ने इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर अपलोड की वैसे ही दर्शक बहुत ही उत्सुक हो गए 'Bambai Meri Jaan' को लेकरI सोशल मीडिया पर इसकी झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था "द एज ऑफ़ योर सीट वास मेड फॉर ए स्टोरी लाइक दिस अर्थात आपकी सीट का किनारा इस तरह की कहानी के लिए ही बनाया गया थाI इस सीरीज में बहुत से बेहतरीन कलाकार अपनी अभिनय का जादू बिखेरने वाले हैं जैसे कि के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य एवं अमायरा दस्तूरI इसकी एक झलक पाते ही फैंस ने अपने रिएक्शन से सोशल मीडिया पर धूम मचा दीI एक फैन ने तो यह भी लिखा है कि वह करीब 3.5 सालों से इसका इंतज़ार कर रहे हैंI 

इस सीरीज़ की पहली झलक को देखकर हम दावे से कह सकते हैं कि इसकी कहानी बहुत ही रोमांचक एवं मज़ेदार होने वाली हैI

#डोन #के के मेनन #जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
Advertisment