Advertisment

South Indian Romantic Movies: जानिए फेमस साउथ इन्डियन रोमांटिक मूवीज

फिल्म और रंगमंच: पिछले कुछ सालों में साउथ इन्डियन मूवीज को देखने का चलन बहुत बढ़ा है। लोग साउथ इंडियन मूवीज को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। आइये जानते हैं कुछ साउथ इन्डियन रोमांटिक मूवीज इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
South Indian Romantic Movies (IMDb, ABPNews)

Know South Indian Romantic Movies (Image Credit - IMDb, ABPNews)

South Indian Romantic Movies: पिछले कुछ सालों में साउथ इन्डियन मूवीज को देखने का चलन बहुत बढ़ा है। लोग साउथ इंडियन मूवीज को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। साउथ इन्डियन मूवीज अच्छा कंटेंट और अपनी अच्छी सिनेमेटोग्राफी के लिए बहुत फेमस है। लोग साउथ इन्डियन एक्ट्रेस और एक्टर्स को भी बहुत पसंद करते हैं। लोग साउथ इन्डियन रोमांटिक मूवीज को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जानिए कुछ साउथ इंडियन रोमांटिक मूवीज जो लोगों के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्द हैं।

Advertisment

जानिए साउथ इंडियन मोस्ट रोमांटिक फ़िल्में

1. 100 डेज ऑफ़ लव

दुल्कर सलमान और नित्या मेनन की यह एक रिलेटेबल रोमांटिक कॉमेडी लव स्टोरी है। यह एक मलयालम भाषा की मूवी है जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी।इस फ़िल्म को जेनुस मोहम्मद ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर नेशनल सेंसेशन थी। फ़िल्म में एक पत्रकार को एक ग्राफिक डिजाइनर से प्यार हो जाता है इसकी कहानी लोगों को दिलों को छूने वाली है।

Advertisment

2. मिस्टर मजनू

यह एक इंडियन तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है जिसे वेंकी एटलुरी ने डायरेक्ट किया है, फ़िल्म के लीड रोल में अखिल अक्किनेनी और निधि अग्रवाल नज़र आए हैं। फ़िल्म में एक हैंडसम दिखने वाला लड़का विक्की हर सुंदर लड़की से फ्लर्ट करता है और किसी को लेकर सीरियस नहीं होता। वहीं निक्की नाम की एक लड़की उस लड़के से बहुत चिढ़ती है और बाद में दोनों को एकदूसरे से प्यार हो जाता है।

3. रियल दिलजला

Advertisment

यह एक एपिक रोमांटिक लव स्टोरी है यह रोमांटिक ड्रामा मूवी सर्वानंद और नित्या मेनन की तेलुगू भाषा की फिल्म “मल्ली मल्ली इद्दी रानी रोजू”का हिंदी वर्जन है। जिसमें दो प्यार करने वाले लोग अपनी सिचुएशंस की वजह से अलग तो हो जाते हैं लेकिन वह एक दूसरे को कभी भूल नहीं पाते हैं। साथ ही इस मूवी के डायलॉग्स बहुत पावरफुल हैं।

4. मजिली 

यह एक तेलुगू रोमांटिक मूवी है जिसमें सामंथा नागा चैतन्य और दिव्यांशा कौशिक लीड रोल में नजर आए हैं। यह  शिवा निरवाना की डायरेक्ट की हुई मूवी है।यह एक इमोशनल रोमांटिक मूवी है जिसमें हमें ट्रू लव देखने को मिलता है और इस फ़िल्म में दो लव स्टोरीज देखने को मिलती हैं जिसमें से एक तो हमारी आंखों के सामने नज़र आती है और दूसरी छिपी हुई होती है।

Advertisment

5. डियर कॉमरेड

यह फिल्म सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की बहुत ही फेमस तेलुगू रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें हमें एक गुस्सैल लड़के और एक समझदार और सुलझी हुई लड़की की लव स्टोरी देखने को मिलती है। डियर कॉमरेड ने यूट्यूब पर एक साल के अंदर दो सौ मिलियन से ज्यादा व्यूज़ गेन कर लिए थे। इस फ़िल्म के डायरेक्टर भरत कम्मा हैं। इस मूवी की स्टोरी में एक अच्छा मैसेज भी है।

6. सीता रामम

Advertisment

हनु राघवपुड़ी द्वारा डायरेक्टेड यह मूवी  इंडियन तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है इस फ़िल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अभिनेता दुल्कर सलमान साउथ की जानी मानी और बेहद पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नज़र आए हैं। साथ ही यह फिल्म मृणाल ठाकुर की तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म है। इस फ़िल्म की कहानी में हमें इंडियन आर्मी के एक अनाथ अधिकारी लेफ्टिनेंट राम और सीता महालक्ष्मी की लव स्टोरी देखने को मिलती है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की।

Romantic Movies साउथ इंडियन South Indian Romantic Movies रोमांटिक फ़िल्में
Advertisment