/hindi/media/media_files/2025/07/08/smriti-irani-returns-as-tulsi-virani-in-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-reboot-after-25-years-2025-07-08-12-04-38.png)
Photograph: (StarPlus, Instagram)
पहली बार भारतीय टेलीविज़न पर बिल गेट्स की झलक देखने को मिली। माइक्रोसॉफ्ट के co-founder बिल गेट्स फॉर्मर मिनिस्टर स्मृति ईरानी जो क्योंकि सांस भी कभी बहु थी में तुलसीं का किरदार निभा रही हैं से वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिखें। क्योंकिसांस भी कभी बहु थी स्टार प्लस का सबसे पसंद किया जाने वाला कार्यक्रम था जिसे स्टार प्लस ने फिर लॉन्च किया हैं क्योंकि सांस भी कभी बहु थी 2 के नाम से लेकिन बिल गेट्स की इंट्री ने इसे काफी सोशल मीडिया पर वायरल बना दिया हैं। भारतीय दर्शक बिल गेट्स के नाटक में आने को कभी रुचिकर बता रहे हैं साथ ही कार्यक्रम के लॉन्च होने के लिए काफी बेताब हैं।
Bill Gates cameo: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में सरप्राइज एंट्री सोशल मीडिया पर हुई वायरल
बिल गेट्स बोले " जय श्री कृष्णा तुलसी जी"
कार्यक्रम के प्रोमो में तुलसी जी काफी परेशान दिखती हैं, जब उनका बेटा बिल गेट्स को कॉल लगता हैं तोबिल गेट्स कॉल लगाते हुए तुलसी जी को " जय श्री कृष्णा तुलसी जी " कहते हुए सम्बोधित करते हैं, जो नाटक की आगे की बात को काफी दिलचस्प बना देता हैं। यह नए मेहमान " बिल गेट्स" का आना नाटक में नया संदेश जो समाज को जागरूकता देगा ऐसा बताया जा रहा हैं। यह स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े विषय पर समाज का ध्यान ले जाने के लिए बिल गेट्स की इंट्री को रोचक बनाया जा रहा हैं।
From Shantiniketan to Seattle, one shared mission and a crossover no one saw coming! 🤓@BillGates joins Tulsi on #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi to share a powerful message on maternal and child health.
— Smriti Irani Office (@SmritiIraniOffc) October 23, 2025
Tune in today for this unmissable episode! pic.twitter.com/FnSuYnQqrg
स्मृति ईरानी ने सांझा की बिल गेट्स की मुलाकात
स्मृति ईरानी नाटक पर Bill Gates की मुलाकात को अपने जीवन के सबसे खुशी के पलों के रूप में बताती हैं, वे कहती हैं बिल गेट्स के साथ हमारा यह collabration एक समाज को संदेश के साथ साथ नया नजरिया हैं जो मेरी टीम को काफी खुश और रोमांचित कर रहा हैं।और यहसोशल मीडिया पर दर्शकों को काफी रोचक और मजेदार लग रहा हैं। स्मृति ईरानी जी का शो 2000 से भारतीय टेलीविज़न पर काफी प्रचलित रहा और भारतीय दर्शकों को काफी भांता रहा हैं। आठ साल के इसके सफर ने भारतीय इंडस्ट्री पर तहलका मचा दिया । इस बार भी जिस प्रकार सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं हैं लगता हैं दर्शकों को भी यह बड़ा भा रहा हैं, और बिल गेट्स का संदेश समाज में महिलाओं के लिए नई जागरूकता लेकर आएगा।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us