Advertisment

एकता कपूर बनी पहली भारतीय महिला जिसने जीता इंटरनेशनल ऐमी अवार्ड

न्यूज़ | फिल्म और रंगमंच: टेलीविजन दुनिया की सबसे जनप्रिय प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की निर्माता एकता कपूर को आज इंटरनेशनल ऐमी कमेटी ने इंटरनेशनल ऐमी डायरेक्टरेट अवार्ड देने का निर्णय किया हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
ek(BollywoodShaadis).png

Ekta Kapoor Became The First Indian Woman To Win The International Emmy Award (Image credit- BollywoodShaadis)

Ekta Kapoor Became The First Indian Woman To Win The International Emmy Award: यह कहना गलत ना होगा कि एक के बाद एक भारत के निवासी अपने देश को गर्वित महसूस करवा रहे हैंI चाहे वह विज्ञान की दृष्टि से हो या खेलकूद की या फिर एंटरटेनमेंट की दृष्टि सेI उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि एक औरत चाहे तो क्या नहीं कर सकतीI Ekta Kapoor केवल एक बेटी नहीं, एक बहन नहीं, एक मां नहीं बल्कि एक सफल निर्माता भी हैं जिनकी पकड़ इंडियन टेलिविजन मार्केट में सबसे ज्यादा हैI उनकी टेलिविजन प्रोडक्शन के शोस ने बड़ी-बड़ी रिकॉर्ड रची हैI हम उनको इस पुरस्कार के लिए तहे दिल से शुभकामनाएं देते हैंI

Advertisment

एकता कपूर का एक सफल निर्माता बनने का सफर 

एकता कपूर ने 1994 को अपनी मां शोभा कपूर के साथ मिलकर 'बालाजी टेलीफिल्म्स' की स्थापना की और 1995 में उनकी पहली सफल पारिवारिक शो 'हम पांच' दूरदर्शन पर रिलीज़ हुईI इस कॉमेडी शो ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लियाI लेकिन 2000 वह साल था जब बालाजी ने सफलता के कदम चूमेI 'एक के बाद एक ' कसौटी ज़िंदगी की ', 'कहानी घर घर की' और उनकी सबसे हिट शो 'क्योंकि.. सास भी कभी बहू थी' ने ने सारे रेकॉर्ड्स तोड़े और एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल प्रोड्यूसर बनायाI आज भी 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के शोस टीवी जगत पर राज कर रहे है और भारतीय दर्शक आज भी उनके पुराने शोस को उतनी ही दिलो जान से याद करते हैं और केवल सीरियल में ही नहीं बल्कि फिल्मों की दुनिया में भी 'बालाजी फिल्म्स' ने कई ऐसे असाधारण फिल्म बनाई जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला जैसे कि 'एक विलन', 'ड्रीम गर्ल' यहां तक की उन्होंने पैन इंडिया बाइलिंगुअल तेलुगू-मलयालम फिल्म Vrushabha भी बनाईI

क्या रहा एकता कपूर का रिएक्शन?

इस खबर की सूचना देते हुए, इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष और सीईओ ब्रूस एल. पैसनर ने एक बयान में कहा, "एकता आर. कपूर ने बालाजी को मार्केट में नेतृत्व के साथ भारत के सबसे चहीते एंटरटेनमेंट प्लेयर में से एक बनाया है टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में। उनकी लंबे समय से चल रही श्रृंखला और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और दक्षिण एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच पाएI हम अपने डायरेक्टरेट अवार्ड के साथ टेलीविजन उद्योग पर उनके उल्लेखनीय करियर और प्रभाव को सम्मानित करने के लिए उत्सुक हैं।

इसी खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करते हुए एकता कैप्शन में लिखती है कि " यह सम्मान पाकर मैं विनम्रता और प्रसन्नता से भर गई हूँ। यह पुरस्कार मेरे दिल में एक खास जगह रखनी है, जो एक ऐसी यात्रा का प्रतीक है जो काम से परे है। इस प्रतिष्ठित मंच के माध्यम से विश्व स्तर पर अपने देश को रिप्रेजेंट करना शब्दों से परे एक सम्मान है। टेलीविजन मेरी सेल्फ-डिस्कवरी का मार्गदर्शक रहा है, खासकर एक महिला के रूप में जो महिलाओं के लिए कहानियां गढ़ती है। यह सम्मान मुझे उनके और विश्व मंच पर हमारी साझा उपलब्धियों के लिए खड़े होने की शक्ति देता है। 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवार्ड के लिए धन्यवाद।"

Ekta Kapoor दूरदर्शन कसौटी जिंदगी की क्योंकि.. सास भी कभी बहू थी
Advertisment