/hindi/media/media_files/YK1a4Y7zSJ04pdwk8u3z.png)
Get To Know Some Of The Latest Indian OTT Releases (image credit-Hindustan Times)
Get To Know Some Of The Latest Indian OTT Releases: चाहे थ्रिलर हो या फिर रोमांस इस हफ्ते आप हर एक किस्म के ओटीटी कार्यक्रम का लुफ्त उठा पाएंगेI क्योंकि आपके पसंदीदा कलाकार आपके मन को लुभानेवाली और दिल को दहला देनेवाली कहानियों के साथ आपके स्क्रीन पर पेश होने वाले हैI कुछ सत्य घटनाओं पर आधारित है तो कुछ अपने कल्पनाओं के ऊपरI परंतु आपका मनोरंजन होना निश्चित हैI
कौन सी नई वेब सीरीज़ हाल ही में रिलीज़ हुई है?
1. मेड इन हेवन सीज़न 2
ज़ोया अख्तर एवं नित्या मेहरा के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ का पहला सीज़न पूरे देश में बहुत प्रचलित हुआ और दर्शकों को इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतजार थाI कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ हुई इस सीरीज़ को काफ़ी प्रशंसा मिलीI यह कहानी तारा खन्ना और करण मेहरा द्वारा चलाए गए 'मेड इन हेवन'- एक वेडिंग प्लैनिंग कंपनी पर आधारित है जिसके रचाए गए शादियों के माध्यम से हमें बड़े घरों की पक्के किए गए रिश्तो और चमक दमक में छिपी समाज के गलत विचारधारा को दर्शाती हैI इस शो में सौभिता धुलिपाला, अर्जुन मथुर और जिम सरभ जैसे प्रतिभाशाली कलाकार दिखते हैI आप इस सीरीज़ को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैI
2. चुना
यह एक कॉमेडी सीरीज़ है जो लोगों को लूटने वाले एक दल के बारे मेंI यह बड़े ही शातिर तरीके से लूट मचाते है और उनका अगला निशाना एक नेता होता हैI वह लोग उस नेता के खिलाफ अपने अगले लूट की परियोजना करते हैI इसे लिखा और निर्देशित किया है डायरेक्टर पुष्पेंद्र नाथ ने और इस ड्रामा में जिमी शेरगिल आशिम गुलाटी, अरशद वारसी एवं नमित दास जैसे बेहतरीन कलाकार हैI आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैI
3. द जिंगाबुरु कर्स
यह भारत की पहली क्लाई-फाई सीरीज़ है जोकि क्लाइमेट चेंज पर आधारित है अर्थात हमारे आस पास के वातावरण में जिस तरह के बदलाव होते है उसी के बारे में इसे लिखा गया हैI इसे लिखा और निर्देशित किया है अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता नीला माधव पांडा नेI यह एक लंदन में बसे फाइनेंशियल एनालिस्ट प्रिया दास के किरदार को दिखाती है जिनके पिता लापता हो जाते है और वह वापस भारत चली आती है उन्हें ढूंढने के लिएI वही उन्हें उड़ीसा में बसे किसी बोंडिया आदिवासी के साथ अपने रहस्यमय तालुकात के बारे में पता चलता हैI इस शो में नस्सर, मैलिनी ग्रे और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार देखे जाएंगेI यह शो आप सोनी लिव पर देख सकते हैI
4. ताली: बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी
जिओ सिनेमा के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज़ को डायरेक्टर रवि यादव ने निर्देशित किया हैI इसकी कहानी ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत के संघर्षों पर आधारित हैI यह कहानी गौरी सावंत के सफ़र की है जहां अपना पेट पालने के लिए उन्हें ताली बजानी पड़ती थी लेकिन बाद में उनके काम के कारण उनके लिए ताली बजी और उन्हें लोगों का प्यार मिलाI यह सीरीज़ उस हर एक ट्रांसजेंडर के अस्तित्व की लड़ाई को बहुत अच्छे से दर्शाती है यहां गौरी सावंत की मुख्य भूमिका सुष्मिता सेन निभा रही है और उनके अलावा भी अंकुर भाटिया एवं ऐश्वर्या नारकर जैसे कलाकार भी देखे जाएंगेI आप इसे जिओ सिनेमा में देख सकते हैI