Know How Vijay-Samantha's Film 'Kushi' Has Received Twitter Reviews: कई दिनों से Vijay Deverakonda और Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'कुशी' काफी चर्चा में थी और हो भी क्यों ना? आखिर आखरी बार 2018 में 'महानती' फिल्म में दर्शकों को उन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई थी और तब से उन्हें बेसब्री से इंतजार था कि कब उनकी फेवरेट जोड़ी फिर से ऑन स्क्रीन पर देखने को मिलेगीI
'माजिली' डायरेक्टर शिव निरवाना के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक तेलुगू फिल्म है जो बिपलव (विजय देवरकोंडा) और आराध्या (सामंथा रुथ प्रभु) की कहानी है जहां दोनों ही अपने-अपने करियर में सामर्थयवान है और एक दूसरे से प्यार करते हैI परंतु दोनों के घर से उनके रिश्ते को लेकर सहमति न होने पर वह उनके खिलाफ जाकर शादी कर लेते हैI हालांकि यह फिल्म यही बताती है की शादी कर लेना ही सब कुछ नहीं है उसके बाद उसे निभाना भी पड़ता है और कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता हैI
क्या रही 'कुशी' पर दर्शकों का रिएक्शन?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- 'एक्स' (ट्विटर) पर दर्शकों के रिव्यूज की माने तो फिल्म में ऐसे कई जगह कई कमियां थी लेकिन विजय-समांथा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री और फिल्म के खूबसूरत म्यूजिक एल्बम ने फिल्म को काफी हद तक वजन प्रदान किया हैI
एक उपयोगकर्ता लिखते है कि "दूसरे भाग में फिल्म मौज-मस्ती और भावनाओं से भरी है, खासकर आखिर के 30 मिनट ने फिल्म के पक्ष में काम किया। पारिवारिक दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। हिट सिनेमा!!"
तो दूसरे उपयोगकर्ता लिखते हैं कि "सभ्य एवं स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन फिल्म हैI फिल्म के गाने ही इसकी सबसे बड़ी संपत्ति हैI विजय देवरकोंडा फिल्म में बहुत अच्छे थे और इसका पहला भाग मनोरंजक था और दूसरा भाग सपाट! विजय देवराकोंडा और सामंथा की केमिस्ट्री काम कर गई और हेशम की म्यूजिक और बीजीएम फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा बोनस हैI कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक हैI रेटिंग: 3.25/5
तीसरे उपयोगकर्ता का कहना है कि "कंटेंट की दृष्टि से फिल्म काफी साधारण है। लेकिन गानों की व्यापकता के कारण बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सुपर हिट रहेगा। कुशी वह कुशी नहीं है, लेकिन यह एक मजेदार फिल्म है। अभिनय और भी बेहतर हो सकता थाI फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर शानदार हैI
न्यूज़ पोर्टल 'इंडिया टुडे' ने भी अपना रिव्यू पेश करते हुए कहा कि 'कुशी' मुश्किल से सतह को छूती है और यह प्रतिभा के कुछ हिस्से हैं जो इस फिल्म को देखने लायक बनात बनाती है। अगर 'कुशी' एक ताजी हवा की तरह अच्छी लगती है तो इसका मुख्य श्रेय हेशम अब्दुल वहाब के दिल को झकझोर देने वाले संगीत को जाना चाहिएI"
रेशम अब्दुल वहाब द्वारा कंपोज किए गए फिल्म के गानों को दर्शकों ने खूब सराहा और अपना प्यार भी दियाI इसके अलावा सिड श्रीराम, दिव्या इस मेनन एवं राहुल सिप्लीगंज जैसे गीतकारो ने फिल्म में अपनी आवाज़ दी हैI