Advertisment

Qala Web Series: कला ने छोड़ा लोगों के दिमाग पर गहरा प्रभाव, जानें 5 प्रभाव

इस सीरीज की अच्छी एक्टिंग के साथ यह प्रभाव एक महत्वपूर्ण कारण था इसके फेमस होने का। आइए जानते हैं इस वेब सीरीज के प्रभाव के बारे में इस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
20 Jan 2023
Qala Web Series: कला ने छोड़ा लोगों के दिमाग पर गहरा प्रभाव, जानें 5 प्रभाव

Qala Web Series

Qala Web Series: कुछ समय पहले कला नाम की एक webseries Netflix पर आई। इस मैट्रिक्स की सीरीज नहीं वैसे तो बहुत नाम कमाया है परंतु एक गहरा प्रभाव भी छोड़ा। यह प्रभाव मानसिक रूप में लोगों के साथ कई दिनों तक रहा। 

Advertisment

इस सीरीज की अच्छी एक्टिंग के साथ यह प्रभाव एक महत्वपूर्ण कारण था इसके फेमस होने का। आइए जानते हैं इस वेब सीरीज के प्रभाव के बारे में इस ब्लॉग के जरिए

वेब सीरीज कला ने छोड़ा लोगों के दिमाग पर गहरा प्रभाव, जानिए ऐसे ही कुछ प्रभाव

1. जब कोई कहे कि वह मेंटली ठीक नहीं है तो उसका यकीन करें

Advertisment

वेब सीरीज में मुख्य किरदार को हमने बोलते हुए सुना कि वह mentally डिस्टर्ब है और वह सही महसूस नहीं कर रही। हमने देखा कि कैसे उसकी इस बात पर किसी ने यकीन नहीं किया और मुख्य किरदार सिर्फ इस परेशानी से जूझती रही।



Advertisment



2. महिला की हर परेशानी पीरियड से नहीं जुड़ी होती

वेब सीरीज के जरिए हमने एक बहुत आम परंतु बहुत महत्वपूर्ण बात समझी। हमने समझा कि महिला की हर दिक्कत उनके पीरियड से जुड़ी नहीं होती। हमें उनकी मेंटल हैल्थ है और उनकी भावनाओं को समझना चाहिए। क्योंकि वह भी एक इंसान ही हैं और उन्हें भी आम परेशानियां और आम दिक्कतें हो सकती है।

Advertisment

3. हमें दी गई परवरिश ही हमारे आज को बदलती है

बचपन से ही मुख्य भूमिका की माने उसके साथ भेदभाव और मेंटली उसे परेशान किया। जिसके कारण उसे ना केवल उस समय परेशानी हुई बल्कि उसके पूरे जीवन में उसे मेंटल हेल्थ इश्यूज रहे। पेरेंटिंग का उसकी मेंटल हेल्थ पर एक गहरा असर पड़ा।

4. केवल अचीव करने से खुशी नहीं मिलती

Advertisment

हमने यह बात भी देखी की कला ने सब कुछ अपने जीवन में अचीव कर लिया था। परंतु वह कभी भी खुश नहीं थी। उसकी मेंटल हेल्थ ने हमेशा उसे परेशान है रखा और सब कुछ होने के बावजूद भी उसे इतना परेशान किया।



Advertisment



5. आपके हर एक्शन से किसी और पर फर्क पड़ता है

इस सीरीज ने बहुत सुंदर तरीके से यह दर्शाया की आपका हर एक्शन आप से जुड़े किसी न किसी व्यक्ति को प्रभावित करता है। आपका हर एक्शन चाहे वह अच्छा हो तो किसी के लिए अच्छा बन जाता है। वही अगर बुरा है तो किसी के लिए एक बड़ी दिक्कत भी बन जाता है।

Advertisment
Advertisment