Imlie: आखिरकार फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान ने कह दी अपने दिल की बात

blog | film-and-theater: आपको बता दें Sumbul-Fahmaan एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। फहमान और सुम्बुल की यह पोस्ट इनकी दोस्ती कितनी गहरी है इस को दर्शाता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Fahmaan Khan Sumbul Touqueer Khan

Sumbul Touqueer Khan And Fahmaan Khan

Sumbul Touqueer Khan And Fahmaan Khan: आपको बता दें की फहमान खान और सुम्बुल तौकीर अब तक की सबसे पसंदीदा टीवी जोड़ियों में से एक हैं। सुम्बुल और फहमान खान के फैंस को ना सिर्फ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी बल्कि उनकी ऑफस्क्रीन जोड़ी भी बहुत ही अच्छी लगती है। आपको बता दें की 28 फरवरी ko दोनों ने अपने हिट शो इमली से कुछ अमेजिंग अनसीन तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिन्होंने उनके फैन्स को बहुत खुश कर दिया।

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान ने कह ही दी अपने दिल की बात

Advertisment

आपको बता दें की फहमान और सुम्बुल ने एक साथ पोस्ट को शेयर किया और उस को कैप्शन दिया, “चूंकि इसमें घंटों की कमी है। पेश हैं कुछ अनदेखी तस्वीरें। #Imlie #Arylie। फहमान और सुम्बुल ने स्टार प्लस के फेमस शो इमली में काम किया था। दोनों का किरदार एक दूसरे से बहुत ही अलग था। इस शो में दोनों पहले एक दूसरे से खूब लड़ते झगड़ते नजर आए, कुछ समय बाद नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों की शादी हो गई शो में, शादी के बाद कुछ हालात ऐसे आए की पूरी स्टोरी चेंज हो गई और फहमान और सुम्बुल को शो छोड़ना पड़ा।

आपको बता दें Sumbul- Fahmaan (Sumaan) एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। फहमान और सुम्बुल यह पोस्ट इनकी दोस्ती कितनी गहरी है इस को दर्शाता है। बता दें की फैन्स को sumbul touqueer khan और fahmaan Khan की केमिस्ट्री बहुत ही पसंद आई थी उनके शो इमली में, दोनों को फैंस द्वारा arylie का टैग भी मिला था।

Advertisment

सुम्बुल तौकीर खान की बात करें तो वह हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आई थीं। खान इस शो में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी थी और फिर भी वह लगभग सेमीफाइनल के करीब पहुंचने में सफल रही। सुम्बुल का बिग बॉस का सफर बहुत ही रोलर कोस्टर जैसा रहा है शो से बाहर आने के बाद सुम्बुल बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में इस समय व्यस्त हैं हालिया खबरों के मुताबिक जल्द ही कुंडली भाग्य ज़ी टीवी के शो में दिखाई दे सकती हैं। बता दें फहमान खान बिग बॉस के घर में अपनी बेस्ट फ्रेंड और इमली की को-स्टार सुम्बुल तौकीर खान का समर्थन करने और अपने आने वाले शो धर्मपत्नी (Dharmpatni) का प्रमोशन करने के लिए गए थे।

अब बात फहमान खान की करें तो फहमान खान इस समय कलर्स के एक फेमस सो धर्मपत्नी में दिखाई दे रहे हैं। धर्मपत्नी शो एकता कपूर का है। इस शो में टेलीविजन एक्टर फहमान खान रवि रंधावा का किरदार निभा रहे हैं।

sumbul touqueer khan Arylie imlie Dharmpatni Sumaan fahmaan khan