Advertisment

TV Serial: जानें वो टीवी सीरियल जो हिंदी गानों पर आधारित हैं

ब्लॉग | फिल्म और रंगमंच : कई टेलीविजन सीरियल ने गाने की बेहतरीन पंक्तियों को लिया है और इसे डेली सोप के नाम के रूप में इस्तेमाल किया है। टाइटल जैसे गानों को यूज करने का आइडिया काफी समय से चला आ रहा है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Tv Serial

TV Serial Name (Image Credit : India Forums)

TV Serial: भारत में कई तारिके के टीवी सीरियल दिखाते है। बहुत से लोग सीरियल के दीवाने हैं, लोगो को तरह तरह के सीरियल देखना बहुत पसंद है। हर सीरियल के एक टाइमिंग होते हैं, कौन सेरियाल कितने बजे दिखाएंगे, हर सीरियल आधे-आधे घंटे के होते हैं, ज्यादतर भारतीय महिलाएँ सीरियल के दीवानी होती हैं, उनके पास चाहे कुछ भी काम क्यों ना हो वह सारा काम कर के या फिर छोड़ कर सीरियल जरूर देखेंगे। बहुत सारे सीरियल ऐसे भी जिसे फिल्म के गाने से नाम दिए गए हैं। कई  सीरियल काफी दिलचस्प होती है। भारतीय टेलीविजन सीरियल दुनिया भर में काफी मशहूर है। कई टेलीविजन सीरियल ने गाने की बेहतरीन पंक्तियों को लिया है और इसे डेली सोप के नाम के रूप में इस्तेमाल किया है। टाइटल जैसे गानों को यूज करने का आइडिया काफी समय से चला आ रहा है। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे टीवी सीरियल हैं जिससे फिल्म के गाने से लिए हों। 

Advertisment

Serial

वो टीवी सेरियाल क्या हैं जो हिन्दी सॉन्ग्स पे आधारित हैं 

जानें टीवी सीरियल के नाम जो हिंदी गानों पर आधारित हैं :-

Advertisment

1. Kasautii  Zindagi  Kay 

इस शो का शीर्षक 1974 की फिल्म कसौटी के लोकप्रिय गाना कसौटी जिंदगी की से लिया गया है। कसौटी जिंदगी की बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित एक भारतीय टेलीविजन सीरियल है।

2. Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai 

Advertisment

यह सीरियल का नाम,  फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के किशोर कुमार के गाने से लिया गया है। यह सीरियल एक भारतीय टेलीविजन सीरियल है। इस सीरियल में दो बहनों के बारे में दिखाया गया है। 

3. Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon

यह एक भारतीय हिंदी रोमांटिक टेलीविजन सीरियल है। कहानी एक बिजनेस टाइकून, अर्नव सिंह रायज़ादा और लखनऊ की एक मध्यम वर्ग की लड़की ख़ुशी कुमारी गुप्ता की है। इस सीरियल का टाइटल सोनू निगम के गाने इस प्यार को क्या नाम दूं से लिया गया है।

Advertisment

4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

यह शो दो व्यक्तियों की यात्रा का अनुसरण करते है क्योंकि वे मैरिड लाइफ के उतार-चढ़ाव को नेविगेट करते हैं। लंबे समय तक चलने वाले इस शो का नाम फिल्म मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज के गाने से लिया गया है।

TV serial गाने टीवी सीरियल
Advertisment