Advertisment

Safe Investment: महिलाओं के लिए निवेश के सुरक्षित और लाभकारी विकल्प

कई बार निवेश को लेकर जागरूकता और सही ज्ञान न होने की वजह से हम गलत निवेश कर बैठते हैं। यह बेहद ज़रूरी है कि निवेश करने से पहले हमें लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के प्रॉफिट के बारे में पता हो। आइए आज ऐसे ही कुछ निवेश विकल्पों की चर्चा करते हैं

author-image
Vaishali Garg
New Update
png 78

File Image

5 Safe and Profitable Options for Women to Invest: निवेश करना आज के ट्रेंड में रहने वाला ऐसा कमाई का ज़रिया है, जो एक अच्छी सूझ-बूझ के साथ अच्छा लाभ दे सकता है। लोग अक्सर निवेश को एक साइड इनकम का ज़रिया मानते हैं। कई बार निवेश कम समय में अच्छा लाभ देता है और कुछ ऐसे होते हैं जो लंबे समय में लाभ देते हैं। कई बार निवेश को लेकर जागरूकता और सही ज्ञान न होने की वजह से हम गलत निवेश कर बैठते हैं। यह बेहद ज़रूरी है कि निवेश करने से पहले हमें लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के प्रॉफिट के बारे में पता हो। आइए आज ऐसे ही कुछ निवेश विकल्पों की चर्चा करते हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ लाभकारी भी साबित हो सकते हैं।

Advertisment

महिलाओं के लिए निवेश के 5 सुरक्षित और लाभकारी विकल्प

1. Gold/Silver

आभूषण और धातु भारत के सबसे प्रचलित और सुरक्षित निवेश हैं। सोने व चांदी के सिक्के और आभूषण में निवेश सही वक़्त पर लाभ देते हैं। यह एक चल संपत्ति है जो कि धन संचय में मदद करती है।

Advertisment

2. Provident Fund

यह एक लॉन्ग-टर्म निवेश है यानी लंबे समय के बाद लाभ देती है। सुरक्षित लाभ पाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। यह एक कर-मुक्त निवेश है। ख़ासकर बढ़ती उम्र में महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित जीवन-यापन के लिए लाभकारी साबित होता है।

3. Mutual Funds

Advertisment

यह एक सामूहिक निवेश है जो एक पेशेवर फंड मैनेजर की देखरेख में चलाया जाता है। इसमें हम अपने अनुसार कभी कम या ज्यादा रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें तय लाभ मिलता है।

4. Fixed Deposit

निर्धारित समय के लिए किया गया यह निवेश बुजुर्गों के लिए लाभकारी साबित होता है। लंबे समय के लिए जमा की गई यह रकम ब्याज के साथ लाभ देती है।

Advertisment

5. Bonds

यह सरकार या कंपनी द्वारा बॉन्ड के बदले में लिया गया ऋण है। जो कि निवेशक को बॉन्ड छुड़ाने के समय ब्याज सहित वापस किया जाता है। इसका कोई तय समय नहीं होता, हालांकि इसमें हानि की संभावनाएँ कम होती हैं।

सूचना: इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन अंशिका का है।

Finance Problem Investment Options Systematic Investment Plan
Advertisment