Savings For Future: महिलाओं की स्थिति में पहले से काफी सुधार है मगर अभी भी हम में से कई लोगों ने अपने घर या किसी और महिला को ये कहते बहुत कम ही सुना है कि मुझे बैंक जाना है, मुझे एटीएम से पैसे निकालने आते हैं या मुझे शेयर मार्केट की काफी नॉलेज है। देश की हर महिला बैंक से जुड़े कार्य में ऐसी नही है पर कुछ महिलाएं अभी भी इन बातों से अनजान हैं या फिर रुचि नहीं दिखाती। वैसे तो वित्तीय साक्षरता हर किसी के लिए ज़रूरी है, लेकिन महिलाओं के लिए ये खासतौर पर ज़रूरी है। महिलाओं को ये बात समझनी चाहिए के यदि वे वित्तीय रूप से साक्षर हो जाएंगी तो अपने फ्यूचर को भी सिक्योर कर पाएंगी, बचत कर पाएंगी। आइये जाने कि आप कैसे कर सकती हैं भविष्य के लिए बचत।
महिलाएं कैसे कर सकती हैं भविष्य के लिए बचत?
एफडी करा सकती हैं
महिला के पास यदि कुछ पैसे जमा हो गए हैं तो वो इसे बैंक में 3 से लेकर 5 साल के लॉक इन पीरियड में फिक्स करवा सकती हैं। लॉक इन पीरियड आप अपनी मर्जी से तय कर सकती हैं। जब लॉक इन समय खत्म होगा तो आपके पैसे में ब्याज जुड़कर मिलेगा, जिससे आपको काफी फायदा होगा।
म्यूचुअल फंड भी हैं विकल्प
रिस्क की वजह से लोग शेयर मार्केट से थोड़ा दूरी ही बनाए रखते हैं, अगर आपको इस फिल्ड में थोड़ी सी भी दिलचस्पी है तो आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकती हैं। कम रिस्क के साथ लंबे समय में इसमें फायदा भी होता है। अगर आप इस मार्केट को समझती हैं तो इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
सरकारी योजनाएं
देश की सरकार आम लोगो के लिए बचत को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं अक्सर लाती रहती है। महिलाओं के लिए भी सरकार अलग–अलग योजना लाती है ऐसे में आप इनका हिस्सा बन सकती हैं, कुछ योजनाएं हैं – POMIS, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र आदि।
महिलाएं अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए बचत को अपने जीवन का हिस्सा बना सकती हैं। उन्हें स्वतंत्रता और आत्म-सम्मान का अनुभव करने का अधिक अवसर मिलता है।