Advertisment

Financial Literacy को कैसे ग्रहण कर सकती हैं महिलाएं

महिलाओं के लिए फाइनेंशियल लिटरेसी होना बहुत जरूरी है। इससे वह पैसे के प्रति हर फैसला सूझबूझ और सही जानकारी से ले सकती है। इससे उन्हें अपनी मनी को मैनेज करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Financial literacy

How Women Can Build Financial Literacy: शुरुआत से देखा जाए तो जब पैसे की बात आती है तो पुरुष ही ज्यादातर कमाते हैं और संभालने हैं। इसलिए फाइनेंशियल नॉलेज महिलाओं को कम होती है। आज के समय में महिलाएं भी पैसा कमाने लग गई है। उनका भी एक अपना करियर है। इसलिए उन्हें भी फाइनेंशियल लिटरेसी होना बहुत जरूरी है आ.ज हम आपको बताएंगे कि कैसे महिलाएं फाइनेंशियल लिटरेसी प्राप्त कर सकती है-

Advertisment

क्यों जरुरी है?

महिलाओं के लिए फाइनेंशियल लिटरेसी होना बहुत जरूरी है। इससे वह पैसे के प्रति हर फैसला सूझबूझ और सही जानकारी से ले सकती है। इससे उन्हें अपनी मनी को मैनेज करने में कोई समस्या नहीं आएगी। इसके साथ ही अगर वह अपनी मनी को कहीं इन्वेस्ट भी करना चाहती है या लोन लेने में भी उन्हें मदद मिलेगी। उन्हें जानकारी मिलेगी कि पैसा कैसे बचाया जा सकता है, कैसे इसकी प्लानिंग की जाती है और पैसा कमाना ही नहीं होता इसे संभालना भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। 

Financial Literacy को कैसे ग्रहण कर सकती हैं महिलाएं?

Advertisment

Weekly Session

फाइनेंशियल लिटरेसी के लिए महिलाओं को वीकली सेशन अटेंड करने चाहिए जिसमें वह फाइनेंस के बारे में सभी चीज की जानकारी ले सकती हैं। आप पूरे हफ्ते में टॉपिक डिसाइड कर सकते हैं कि आपको वीकली सेशन में किन टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए। इससे आप फाइनेंशियल लिटरेसी ले सकते हैं। 

Youtube Videos

Advertisment

अगर आप घर बैठे फ्री में ही कुछ बेसिक बातें जानना चाहते हैं तो यूट्यूब वीडियो आपके लिए बहुत अच्छा माध्यम है जिसके जरिए आप कुछ नया घर बैठे ही सीख सकते हैं जो महिलाएं खासकर हाउसवाइफ के लिए  या उनके लिए जिन औरतों के पास अलग से क्लासेस लगाने का समय नहीं है। वह अपने कंफर्ट जोन में यूट्यूब से आराम से फाइनेंशियल लिटरेसी ले सकती हैं। कुछ कंटेंट क्रिएटर्स अपने कोर्स भी प्रोवाइड जैसे बेसिक और एडवांस आप उनमें भी नाम दर्ज करवा सकती हैं। 

Events/Webinars

ऐसे बहुत सारे सेशंस और इवेंट्स भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं जिसमें खासतौर पर महिलाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी देने की बात की जाती है। उनके प्राइस भी बहुत कम होते हैं और कई बार यह फ्री में भी लगाए जाते हैं। आप उन्हें भी अटेंड कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन वर्कशॉप्स भी मौजूद है इन्हें भी आप  ज्वाइन कर सकते हैं। 

Advertisment

Newsletters

ऐसे बहुत सारे मीडिया चैनल भी है जो फाइनेंशियल लिटरेसी देते हैं। आप उन्हें भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य लोगों को फाइनेंशियल लिटरेसी देना होता है, महिलाएं इन्हें भी ज्वाइन कर सकती है। इससे आपको करंट अफेयर्स के बारे में भी पता चलता रहेगा। इन्हें आपके इंटरेस्ट के हिसाब से डिज़ाइन किया जाता है। यह ईमेल के जरिए ज्यादातर आप तक पहुँचते हैं। 

Network

Advertisment

ऐसे लोगों के साथ बातचीत करना शुरू कीजिए जो इन विषयों में रूचि रखते हैं और जिनका इन टॉपिक्स पर एक्स्पोज़र है। उनके साथ भी बातचीत करने से आपको बहुत ज्ञान जानने की मिलेगा। जब आप वर्कशॉप इवेंट्स या जाते हैं तब वहां मौजूद लोगों को के साथ पर्सनल कम्युनिकेशन सेट करें। वहां आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिलेंगे जो इस प्रोफेशन के साथ जुड़े हुए हैं। उनसे आप जानकारी ले सकते हैं। 

Financial Literacy Youtube Videos Newsletters
Advertisment