Advertisment

Internet Banking: इंटरनेट बैंकिंग के फ़ायदे बनाएं ज़िंदगी आसान

फाइनेंस : महिलाओं को इंटरनेट बैंकिंग से कतराने के बजाए उसका ज़रूर प्रयोग करना चाहिए। इंटरनेट बैंकिंग के फ़ायदे न केवल समय बचाएंगे बल्कि स्वास्थ्य भी।

author-image
Prabha Joshi
New Update
Internet Banking

इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम संबंधित काम एक क्लिक पर पूरे किए जा सकते हैं

Internet Banking: आजकल बहुत ज़्यादा व्यस्त कामकाज के चलते महिलाओं के लिए इंटरनेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग बहुत ज़रूरी हो गया है। लेकिन बहुत-सी महिलाएं इसका प्रयोग करने से कतराती हैं। महिलाओं को इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। रोज़-रोज़ बैंक के चक्कर लगाने से अच्छा है आप रोज-रोज़ डिजिटल होएं। जी हां, महिलाओं के लिए इंटरनेट बैंकिंग बहुत ज़रूरी है। 

Advertisment

इंटरनेट बैंकिंग को प्रयोग में लाने से पूर्व ये ध्यान रखें कि आपको इससे जुड़ी सारी सुरक्षा प्रक्रियाएं पता हों। बैंक आपके लिए लाया है इंटरनेट बैंकिंग की व्यवस्था कि आप घर बैठे या ऑफ़िस में कुछ क्षणों में ही कर लें बैंकिंग से जुड़े ज़रूरी काम। इंटरनेट बैंकिंग के फ़ायदे क्या हैं, आगे जानिए :-

  1. बैंक के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर : इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग से घर बैठे बैंक से जुड़ी सेवाएं एक मोबाइल क्लिक पर आप ले सकते हैं। समय की भी बचत, मानसिक तनाव भी नहीं और न किसी तरह का ख़र्च। 
  2. घर बैठे कर सकते हैं पैसा ट्रांसफ़र : बहुत बार ऐसा होता है किसी को अर्जेंट ज़रूरत होती है पैसों की। ऐसे में घर पर कैश न होने के चलते आपको तुरंत बैंक जाना पड़ता है। बैंक में लंबी लाइन के चलते देर होती है। ऐसे में इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग से आप ज़रूरतमंद के ख़ाते में सीधा ऑनलाइन मनी ट्रांसफ़र कर अपना और उनको, दोनों को राहत दे सकती हैं।  
  3. घर बैठे एफ़डी : अब जब आप इंटरनेट बैंकिंग ले लेंगी तो आपको बैंक में एफ़डी कराने नहीं जाना पड़ेगा। इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक घर बैठे फ़िक्ड डिपॉज़िट(एफ़डी) खोलने की सुविधा देता है। आप सीधा इंटरनेट बैंकिंग से एफडी खोल सकती हैं। 
  4. केवाईसी : हो सकता है आपको केवाईसी के लिए बैंक जाना पड़े लेकिन बहुत से बैंक आधार आधारित केवाईसी के जरिए घर बैठे केवाईसी की सुविधा दे रहे हैं। ऐसे में आपको सीधे इंटरनेट बैंकिंग के जरिए केवाईसी से जुड़े लाभ मिल सकेंगे। 
  5. बैंक ब्रांच ट्रांसफ़र : कई बैंकों ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए सीधा बैंक ब्रांच चेज करने जैसी फ़ैसिलिटी दे दी है। आप इंटरनेट बैंकिंग से बिना बैंक जाए अपनी बैंक ब्रांच बदलवा सकती हैं। ये काम आपका मिनटों में हो जाएगा। बदलवाने के बाद आप कभी भी अपने नए बैंक से संपर्क के लिए बैंक जा सकती हैं। 
  6. एटीएम पिन जेनेरेट : जी हां, इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप बिना एटीएम मशीन में जाए अपने नए एटीएम का पिन जेनेरेट कर सकती हैं। ये प्रक्रिया भी कुछ क्षण लेती है। 
  7. पूरा ख़ाता हाथ में : कुल मिलाकर आपका पूरा ख़ाता एक फ़ोन के जरिए चल रहा होता है। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप बैंक और अपने ख़ाते के बीच बस एक फ़ोन के जरिए जुड़ी होती हैं। इसमें जो मुख्य बात है वो ये है कि हमेशा इंटरनेट बैंकिंग के लिए वही नंबर रजिस्टर कराएं जो आपने अपने आधार कार्ड में करा रखा हो। आपके लिए बैंकिंग से जुड़े काम बहुत आसान हो जाएंगे।
Advertisment

इस तरह महिलाएं इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से अपनी ज़िंदगी सुरक्षित और आसान बना सकती हैं। ध्यान रहे, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग के समय किसी भी ऐसे संदेश को जवाब न दें जिसपर आपसे आपके ख़ाते को लेकर जानकारी मांगी जा रही हो। अगर आपको किसी तरह का ऐसा संदेश मिलता है तो आप सीधा बैंक जाकर संपर्क करें। केवल बैंक के संदेशों पर ही ध्यान दें।

महिलाएं बैंक Internet Banking: ऑनलाइन बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग महिलाओं के लिए इंटरनेट बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग के फ़ायदे
Advertisment