Advertisment

Finance Tips: कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं साइड इनकम

आज के युवा बाकी चीज़ों के साथ फाइनेंस को लेकर भी पहले के लोगों से आगे बढ़ चुके हैं। कॉलेज तक जाते-जाते एक स्टेडी साइड इनकम का सोर्स इन्हें भी उत्सुक बना देता है और यह करने के लिए अच्छे मौकें के तलाश में रहते ही हैं।

author-image
Ayushi Jha
New Update
college students

(Image source: IDFC First Bank)

Tips for college going student for side income: आज के युवा बाकी चीज़ों के साथ फाइनेंस को लेकर भी पहले के लोगों से आगे बढ़ चुके हैं। कॉलेज तक जाते-जाते एक स्टेडी साइड इनकम का सोर्स इन्हें भी उत्सुक बना देता है और यह करने के लिए अच्छे मौकें के तलाश में रहते ही हैं। इस साइड इनकम की मदद से वो अपना रोज़ाना खर्चा निकाल सकते जो उनके होते हैं एक स्टूडेंट की तरह जैसे की ट्रैवेलिंग का, डेट्स का और दोस्तों के साथ घूमने जाने वाले खर्चे का और अच्छी बात होती है कि बच्चे इस खर्चे के लिए अपने माँ बाप पर निर्भर ना रहें और खुद इन्हें कमाए। आइये जाने कुछ टिप्स जो कॉलेज जाने वाले बच्चों को साइड इनकम बनाने में मदद करेंगी।

Advertisment

कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं साइड इनकम

1. फ्रीलांसिंग 

फ्रीलांसिंग एक बहुत ही बढ़िया और बेहतरीन तरीका हो गया है आज के ज़माने में जहाँ कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर कईं उम्र से एडल्ट्स भी अब इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक ऐसा तरीका है जहाँ आप अपने फ्लेक्सिबल हॉर्स में काम करने को मिलता है वो भी अच्छे अमाउंट के साथ। 

Advertisment

2. ट्यूटरिंग 

यह एक और बहुत अच्छा सुझाव है कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जहाँ वो छोटे बच्चों का या किसी भी लेवल के बच्चों को ट्यूटर करते हैं किसी भी सब्जेक्ट के लिए या ड्राइंग, डांस और सिंगिंग जैसे चीज़ें भी। 

3. पार्ट टाइम जॉब्स 

Advertisment

पार्ट टाइम जॉब्स जैसे कि किसी रिटेल या खाने के आउटलेट में पार्ट टाइम जॉब जो आपके कॉलेज के सिड्यूल के साथ फिट बैठ जाए, साइड इनकम के लिए एक विकल्प हो सकता है हालाकि भारत में यह प्रैक्टिस कम है लेकिन हमें बाहरी देशों से यह ज़रूर सीखना की चाहिए इंडिपेंडेंट कैसे बने?

4. ऑनलाइन सर्वे और मार्केट रिसर्च 

कईं सारे ऑनलाइन सर्वे जो सरकारी या प्राइवेट कम्पनीज दोनों के होते हैं और जिसमे पार्टिसिपेट करने से उन्हें पैसे मिलते हैं। 

5. रिमोट इंटेर्नशिप्स 

आप अपने फील्ड से रिलेटेड कोई रिमोट इंटर्नशिप कर सकते हैं। इससे आपकी साइड इनकम तो हो ही जाएगी साथ ही साथ आपके रिज्यूम को भी स्ट्रांग बनाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। 

जॉब्स इनकम side income
Advertisment