Social Media: इन जॉब प्रोफाइल से बनाएं सोशल मीडिया में करियर

आज सोशल मीडिया लोगों के बीच में बहुत मशहूर है। कई कंपनियां भी अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग और बिजनेस के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगी हैं। यदि आपको सोशल मीडिया बहुत अच्छा लगता है तो आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।

author-image
Shruti
New Update
social media career freepik

(Image Credit - Freepik)

Make a career in social media with these job profiles: आजकल के बदलते हुए जमाने में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से विकसित हो रही है। साथ ही कई प्रकार के जॉब मार्केट भी उत्पन्न हो रहे हैं और मीडिया का स्वरूप भी बदलते जा रहा है। ऐसे में आज सोशल मीडिया लोगों के बीच में बहुत मशहूर है। कई कंपनियां भी अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग और बिजनेस के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगी हैं। यदि आपको सोशल मीडिया बहुत अच्छा लगता है तो आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। आइये जानते हैं ये जॉब प्रोफाइल जो कि सोशल मीडिया में आपका करियर बनाने में मदद करेंगे

इन जॉब प्रोफाइल से बनाएं सोशल मीडिया में करियर

1. ब्लॉगर

Advertisment

एक ब्लॉगर सोशल मीडिया पर अलग-अलग टॉपिक पर कंटेंट लिखने में एक्सपर्ट होता है। ऑडियंस को जिस प्रकार का कंटेंट पसंद होता है या जिसमें लोग ज्यादा रुचि रखते हैं उनके बारे में नियमित रूप से सोशल मीडिया पर लिखना एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। साथ ही साथ ब्लॉगर्स ब्रांड के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी एसईओ को अच्छा बनाने में भी मदद करते हैं। ताकि उनके पोस्ट पर ज्यादा इंगेजमेंट आए। ब्लॉगर कई प्रकार के और चीजों के लिए भी जिम्मेदार होते हैं जैसे रिसर्च करना, एडिट करना, लिखना इत्यादि। यदि आपको यह चीजे पसंद हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर हो सकता है।

2. कंटेंट क्यूरेटर

एक कंटेंट क्यूरेटर लेटेस्ट सोशल मीडिया ट्रेंड्स में एक्सपर्ट होता है। कंपनी के फीड के लिए बेहतरीन कंटेंट ढूंढना उनका काम होता है। वह अच्छा कंटेंट कई प्रकार के कंटेंट क्यूरेशन टूल्स और सॉफ्टवेयर की मदद से भी ढूंढते हैं। उन्हें रिलेटेड आर्टिकल्स, इमेज और वीडियो भी ढूंढने होते हैं जिनको शेयर किया जा सके। साथ ही साथ कंपनी क्या शेयर कर रही है इसका भी ध्यान उनको रखना पड़ता है। कंपनी का मैसेज ऑडियंस तक सही तरीके से जा रहा है ये उनकी मुख्य भूमिका होती है।

3. सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट

एक सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट सोशल मीडिया के डेली ट्रेंड्स को लेकर हमेशा अपडेट रहता है। इनका काम होता है सोशल मीडिया के नए कैंपेन और इनीशिएटिव की रणनीति बनाना। साथ ही साथ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए लिखना, कंटेंट प्रोड्यूस करना, डाटा को एनालाइज करना, पोस्ट को शेड्यूल करना या फिर एडवरटाइजमेंट रन करना भी इनके जिम्मेदारियां के अंदर आता है।

4. सोशल मीडिया मैनेजर

Advertisment

एक सोशल मीडिया मैनेजर सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की पूरी तरीके से देखरेख करता है। वह इन चीजों का ध्यान रखता है कि कंपनी का मेन मैसेज ऑडियंस तक अच्छे से पहुंच रहा है। साथ ही वह कॉपीराइटर्स और ग्राफिक डिजाइनर के साथ भी काम करते हैं ब्रांड के सोशल मीडिया पेज पर।

5. कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट 

एक कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट यह ध्यान रखता है कि ब्रांड कौन सा कंटेंट शेयर करने वाला है। साथ ही करेंट कंटेंट मार्केटिंग ट्रेंड्स को भी ट्रैक में रखता है और कंटेंट को कैसे प्रोड्यूस करना है इसकी भी पूरी प्लानिंग बनाता है। इसकी जिम्मेदारियों के अंदर वीडियो, ब्लॉग्स, इंफोग्राफिक इत्यादि बनाना भी शामिल हैं। ब्रांड के ऑडियंस के साथ बेहतरीन कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करना इस करियर की मुख्य जिम्मेदारी भी होती है।

#Social media करियर