Adaso Kapesa: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात नॉर्थईस्ट की पहली महिला कौन हैं?

मणिपुर की आदासो कपेसा ने इतिहास बनाया जब वो पीएम मोदी की SPG टीम में शामिल होने वाली पहली नॉर्थईस्ट महिला बनीं। यूके दौरे पर उनकी मौजूदगी ने सबका दिल जीत लिया और ये असली तरक्की की पहचान बनी।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Adaso Kapesa Makes SPG History During Modi’s UK Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही के यूके दौरे पर एक फोटो सबसे ज्यादा चर्चा में रही। न भाषण की बात हुई, न बैठकों की, बल्कि सबकी नजर उस काली सूट में खड़ी एक महिला पर गई जो पीएम के ठीक पीछे खड़ी थी। वो थीं इंस्पेक्टर आदासो कपेसा। मणिपुर की रहने वाली कपेसा नॉर्थईस्ट की पहली महिला SPG अफसर हैं जिन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में, खासकर विदेश दौरे पर शामिल किया गया। वहां मौजूद रहकर ही उन्होंने इतिहास रच दिया।

Advertisment

Adaso Kapesa: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात नॉर्थईस्ट की पहली महिला कौन हैं?

लोग इतने उत्साहित क्यों हैं?

SPG देश की सबसे खास सुरक्षा टीम है, जो 24 घंटे प्रधानमंत्री की सुरक्षा करती है। अब तक इसमें ज़्यादातर पुरुष ही रहे हैं, लेकिन कपेसा ने ये परंपरा तोड़ दी। वो पूरी सतर्कता और आत्मविश्वास के साथ पीएम मोदी के यूके दौरे में उनके पीछे खड़ी दिखीं। सोशल मीडिया पर कपेसा की खूब तारीफ हो रही है। कई लोगों ने उन्हें रोल मॉडल कहा, खासकर नॉर्थईस्ट की लड़कियों के लिए।

Advertisment

इनका काम क्या होता है?

SPG अफसरों की ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है। उन्हें प्रधानमंत्री की नज़दीकी सुरक्षा, निगरानी और किसी भी खतरे से तुरंत निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है।

Advertisment

सिर्फ ताकतवर होना ही काफी नहीं होता, इसमें तेज़ दिमाग, रणनीति और तुरंत फैसला लेने की क्षमता भी ज़रूरी होती है।

एक बड़ा संदेश

पीएम मोदी का यूके दौरा भले ही व्यापार और समझौतों को लेकर था, लेकिन लोगों की नजरों में सबसे खास पल वो था जब नॉर्थईस्ट की एक महिला, देश की सबसे खास सुरक्षा टीम में पूरे आत्मविश्वास से खड़ी दिखी।

Advertisment

ये एक साफ़ संदेश देता है: महिलाएं हर स्तर पर देश की सेवा का हिस्सा बन सकती हैं न कि सिर्फ ऑफिस की कुर्सियों पर या दिखावे के लिए, बल्कि एक्शन के बीचों-बीच भी।