/hindi/media/media_files/2025/08/06/adaso-kapesa-makes-spg-history-during-modi-uk-visit-2025-08-06-12-05-29.png)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही के यूके दौरे पर एक फोटो सबसे ज्यादा चर्चा में रही। न भाषण की बात हुई, न बैठकों की, बल्कि सबकी नजर उस काली सूट में खड़ी एक महिला पर गई जो पीएम के ठीक पीछे खड़ी थी। वो थीं इंस्पेक्टर आदासो कपेसा। मणिपुर की रहने वाली कपेसा नॉर्थईस्ट की पहली महिला SPG अफसर हैं जिन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में, खासकर विदेश दौरे पर शामिल किया गया। वहां मौजूद रहकर ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
Adaso Kapesa: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात नॉर्थईस्ट की पहली महिला कौन हैं?
लोग इतने उत्साहित क्यों हैं?
SPG देश की सबसे खास सुरक्षा टीम है, जो 24 घंटे प्रधानमंत्री की सुरक्षा करती है। अब तक इसमें ज़्यादातर पुरुष ही रहे हैं, लेकिन कपेसा ने ये परंपरा तोड़ दी। वो पूरी सतर्कता और आत्मविश्वास के साथ पीएम मोदी के यूके दौरे में उनके पीछे खड़ी दिखीं। सोशल मीडिया पर कपेसा की खूब तारीफ हो रही है। कई लोगों ने उन्हें रोल मॉडल कहा, खासकर नॉर्थईस्ट की लड़कियों के लिए।
Extremely proud to see a Mao, Naga lady Adaso Kapesa from Kaibi village as a SPG bodyguard for the Prime Minister of India during his recent trip to UK . As a Northeastern to see our Naga sister in this position gives us a sense of pride . pic.twitter.com/5uY79qi7AG
— Pradyot_Tripura (@PradyotManikya) August 4, 2025
इनका काम क्या होता है?
SPG अफसरों की ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है। उन्हें प्रधानमंत्री की नज़दीकी सुरक्षा, निगरानी और किसी भी खतरे से तुरंत निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है।
सिर्फ ताकतवर होना ही काफी नहीं होता, इसमें तेज़ दिमाग, रणनीति और तुरंत फैसला लेने की क्षमता भी ज़रूरी होती है।
एक बड़ा संदेश
पीएम मोदी का यूके दौरा भले ही व्यापार और समझौतों को लेकर था, लेकिन लोगों की नजरों में सबसे खास पल वो था जब नॉर्थईस्ट की एक महिला, देश की सबसे खास सुरक्षा टीम में पूरे आत्मविश्वास से खड़ी दिखी।
ये एक साफ़ संदेश देता है: महिलाएं हर स्तर पर देश की सेवा का हिस्सा बन सकती हैं न कि सिर्फ ऑफिस की कुर्सियों पर या दिखावे के लिए, बल्कि एक्शन के बीचों-बीच भी।