/hindi/media/media_files/2025/09/05/sakshi-sahni-stands-strong-with-flood-affected-villages-2025-09-05-19-27-57.png)
Photograph: (X)
पंजाब इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। राज्य के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोज़पुर, पठानकोट और तरनतारन जैसे जिलों में हालात काफी खराब हैं। अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 37 तक पहुँच चुकी है। करीब 1400 गाँव प्रभावित हुए हैं और लगभग साढ़े तीन लाख लोग इस आपदा से जूझ रहे हैं। इसी बीच एक नाम लगातार अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी सुर्खियों में बना हुआ है । उन्होंने इन मुश्किल हालातों में हार नहीं मानी और ज़मीनी स्तर पर डटकर लोगों के साथ खड़ी रहीं। उनकी हिम्मत और काम करने का जज़्बा इस संकट की घड़ी में पूरे पंजाब के लिए एक मिसाल बन गया है।
बाढ़ से जूझते पंजाब में, अमृतसर की पहली महिला डीसी साक्षी साहनी ने संभाली कमान
अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने पंजाब में आई बाढ़ के दौरान अहम भूमिका निभाई है। अमृतसर ज़िले के Ajnala में लगभग 20 गाँव पानी में डूब चुके हैं। ऐसे हालातों में उन्होंने 24 घंटे लगातार काम करते हुए आर्मी, एनडीआरएफ और रेड क्रॉस जैसी संस्थाओं के साथ तालमेल बनाया और कई लोगों की जान बचाई।
Some of the Bureaucrats are doing commendable jobs across #Punjab & Standing in solidarity with the Punjabi's in this tough time. Amritsar DC Sakshi Sawhney on ground & many other officials !#PunjabFloodspic.twitter.com/2EOEfNrXHm
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) August 27, 2025
साक्षी साहनी ने गांव-गांव जाकर खुद लोगों से मुलाक़ात की, उन्हें राहत सामग्री पहुँचाई, मेडिकल कैंप लगवाए और हर संभव मदद दिलाई। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस आपदा में अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ बेटी की तरह खड़ी हैं।
@dc_amritsar Sakshi Sahni is winning hearts with her tireless ground-level work in flood-hit Punjab. A viral video from Ajnala shows her personally distributing relief material to affected families, where an elderly man, with folded hands, praises her dedication, saying, “Eho… pic.twitter.com/4eIAaUxET6
— Kiddaan.com (@KiddaanCom) September 1, 2025
Be it 2023, or 2025, meet IAS @DCAmritsar Sakshi Sawhney, who never fears atrocities. In 2023, she was DC of Patiala and during the flood time, she was on ground zero round the clock. Now she is joined by one more bold bureaucrat #RohitGupta PCS, handling the Flood situation in… pic.twitter.com/EnY3b3FCGU
— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) August 27, 2025
अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर, जिनका काम बना प्रेरणा
साक्षी साहनी 2014 बैच की आईएएस अफसर हैं। उन्होंने 2013 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी। 2024 में उन्होंने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर का पद संभाला और इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं। इससे पहले वे पटियाला और लुधियाना में भी सेवाएँ दे चुकी हैं।
हैदराबाद स्थित नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से उन्होंने BA LLB (ऑनर्स) की पढ़ाई की। उनके पिता IRS अधिकारी हैं, माँ स्कूल की प्रिंसिपल हैं और बहन बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत हैं।
इतिहास पर नज़र डालें तो 20 अप्रैल 1849 को ब्रिटिश शासन ने L Saunders को अमृतसर का पहला डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया था। इसके बाद पहली बार किसी महिला को यह ज़िम्मेदारी मिली है। आज साक्षी साहनी इस पद को बेहद सधे और प्रभावी ढंग से निभा रही हैं और उनका काम पूरे पंजाब के लिए प्रेरणा बन गया है।