Advertisment

Tampons Questions: टैम्पोन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले 5 प्रश्न

blogs | फिटनेस: अधिकतर लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा और आरामदायक लगता है। सैनिटरी नैपकिन या फिर पैड्स आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं, लेकिन सब में कुछ न कुछ कमियां भी होती ही हैं।

author-image
Ayushi
New Update
Tampons

Women holding tampon

Frequently Asked Questions About Tampons: अधिकतर लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा और आरामदायक लगता है। सैनिटरी नैपकिन या फिर पैड्स आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं, लेकिन सब में कुछ न कुछ कमियां भी होती ही हैं। लगातार इस्तेमाल के कारण उस जगह पर रगड़ने के वजह से, योनि की बाहरी त्वचा में जलन, लाल पड़ना और चकत्तों के साथ खुजली जैसी परेशानियां आने लगती है। 

Advertisment

टैम्पोन एक छोटे रुई का प्लग होता है जो पीरियड्स में आने वाले ब्लड को सोखने में मदद करता है। टैम्पोन को अपने योनि में डालना होता है और फिर यह आपके ब्लड को सोखने के लिए फैलने लगता है। टैम्पोन में एक छोटा  धागा होता है जो आपके योनि के बाहर रहता है, जिसके कारण टैम्पोन को आसानी से बाहर निकाल जा सकता हैं।

टैम्पोन के बारे में कुछ विशेष जानकारियां

Advertisment

1. क्या टैम्पोन का उपयोग करना सुरक्षित है?

टैम्पोन आपके लिए सुरक्षित और आरामदायक होता है। टैम्पोन का इस्तेमाल करके आप स्वीमिंग भी कर सकते है। मगर आपको एक जरूरी बात का ध्यान रखना चाहिए कि टैम्पोन का आप सिर्फ 5 से 6 घंटे ही इस्तेमाल करें क्योंकि 5 से 6 घंटे में टैम्पोन पूरी तरह से भर जाएगा और 5 से 6 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल करने पर टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम होने की संभावना बढ़ सकती है।

2. क्या यह वर्जिनिटी को प्रभावित करता है?

Advertisment

नहीं। टैम्पोन के इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज नहीं होती। टैम्पोन के इस्तेमाल से आपका हाइमन ब्रेक हो जाती है मगर वर्जिनिटी लूज नहीं होती। आपकी वर्जिनिटी सिर्फ सेक्स के दौरान ही लूज होती है। टैम्पोन का इस्तेमाल मैरिड महिला और अनमैरिड लड़की भी कर सकती है। डॉक्टर का मानना है कि टैम्पोन का इस्तेमाल करना बिल्कुल ही सुरक्षित होता और यह आपके वर्जिनिटी को भी प्रभावित नहीं करता।

3. टैम्पोन पैड से कैसे बेहतर है?

टैम्पोन का इस्तेमाल करके आप स्वीमिंग भी कर सकते हैं, दौड़ सकते हैं, और जो चाहें वह कार्य कर सकते हैं। मगर सबसे जरूरी बात यह है कि यह आपके ब्लड के फ्लो पर निर्भर करता है क्योंकि पीरियड्स के दौरान हमारे वेजाइना से बहुत तरह के टिश्यू भी रिलीज होते हैं। उस दौरान आपको अलग-अलग टैम्पोन का इस्तेमाल करना चाहिए। टैम्पोन अलग-अलग प्रकार के आते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कार्य को भी कर सकते हैं। कुछ टैम्पोन आपके टिश्यू के साथ ब्लड को भी सोख लेता है और कुछ टैम्पोन सिर्फ ब्लड को सोखता है।

Advertisment

4. किस ब्रांड में आते हैं टैम्पोन?

टैम्पोन के कई ब्रांड मार्केट में मिल जाते हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले टैम्पोन के ब्रांड है सोफी और ओबी। सोफी और ओबी ब्रांड मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।

5. पेशाब करते समय क्या टैम्पोन बदलना जरूरी है?

Advertisment

नहीं। पेशाब करते समय टैम्पोन बदलना जरूरी नहीं है। आप आराम से पेशाब कर सकते हैं। मगर जब टैम्पोन पूरे तरह से भर जाए तो उसे जरूर बदल लें।

पीरियड्स tampons questions टैम्पोन ब्लड
Advertisment