Advertisment

Gardening Tips: घर पर बाग़बानी कर आज़माएं इस शौक़ को

आपको नहीं लगता आपके घऱ में भी छोटी-सी बगिया हो जहां आप अपना थो़ड़ा समय देकर न केवल प्रकृति के साथ थोड़ा समय व्यतीत कर सकें बल्कि अपने को भी फ़्रेश कर सकें। आइए इस शौक़ को आज़माएं

author-image
Prabha Joshi
New Update
गार्डनिंग घर पर

गार्डनिंग घर पर भी की जा सकती है

Gardening Tips: महिलाएं अपना शौक़ पूरा करने के लिए बहुत कुछ आज़माती हैं। ऐसे में गार्डनिंग आपके लिए एक अच्छा शौक़ साबित हो सकता है। सोचिए घर पर गार्डनिंग कैसे करें! घर में भी छोटी-सी बग़िया होना किसको नहीं सुहाएगा। घर पर छोटी-सी बग़िया जहां आप अपना थोड़ा समय देकर न केवल प्रकृति के साथ थोड़ा समय व्यतीत कर सकें बल्कि अपने को भी फ़्रेश कर सकें। जी हां, आज हम आपको मौक़ा दे रहे हैं घर पर गार्डनिंग का। घर पर बग़िया नहीं है तो परेशान न हों। आजकल बाज़ार में हर तरह के साइज़ के गमले उपलब्ध हैं जिन्हें आप घर पर लाकर गार्डनिंग जैसा शौक़ शुरू कर सकती हैं। 

Advertisment

अगर आपके घर या घर के बाहर थोड़ी बहुत जगह है तो आप चौकोर आकार का 24*48*12 इंच के आकार का या अपने अंदाज़े से बग़िया बनवा सकते हैं। जिसमें आप अपनी पसंद की चीज़ें लगाकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। कुछ नहीं तो आप बड़े आकार के गमले लाकर भी अपने शौक़ को पूरा कर सकते हैं। घर पर यूज़्ड सामान जैसे पुरानी बाल्टी का प्रयोग कर आप गमले बना सकते हैं। आप टैरेस का प्रयोग बाग़बानी के लिए कर सकते हैं। तो जानिए किस तरह आप भी घर पर गार्डनिंग कर सकते हैं:-

  • तुलसी का पौधा लगाएं : वैसे तो तुलसी का पौंधा हर घर में पाया जाता है फिर भी अगर आपके पास तुलसी का पौधा नहीं है तो आप बाज़ार से छोटा-सा पौधा लाकर या बीज लाकर घर पर लगा सकती हैं। तुलसी का पौधा साफ़ पानी के साथ किसी तरह की खाद नहीं मांगता। ऐसे में तुलसी का घर पर होना बहुत शुभ होता है। आप तुलसी के पत्तों का प्रयोग न केवल पूजा के लिए बल्कि चाय या पानी में डालकर अपनी सेहत को अच्छा कर सकते हैं। तुलसी की चाय हमारे शरीर के लिए लाभप्रद होती है। तुलसी को बस खाने से ही कई रोगों से छुटकारा मिल जाता है। ॉ
  • धनिया या पोदीना : धनिया या पोदीना लगाने से कोई अगल मेहनत नहीं करनी पड़ती। धनिए के बीज आप बाज़ार से लाकर थोड़ा क्रश करके गमले में बो सकते हैं। वही पुदीना आप जड़ से लगा सकते हैं। पुदीने के बीज बाज़ार में उपलब्ध होते हैं। आप बीज से भी लगा सकते हैं। 
  • गुलाब का पौधा : फूलों के पौधों के नाम पर आप घर पर गुलाब की बहार ला सकते हैं। गुलाब का सबसे अच्छा फ़ायदा ये है कि आप गुलाब के एक पौधे से कई पौंधे पैदा कर सकते हैं। ऐसा इसलिए कि गुलाब कलम से लग जाता है। कलम मतलब आप गुलाब की डंठल सीधी न काटकर तिरछी काटकर दूसरे गमले में लगा सकती हैं। ध्यान रहे, लगाई गई कलम को छेड़े न! थोड़े दिन में आप देखेंगे कि गुलाब की कलम अंकुरित होना शुरू हो गई है। उसमें नई कोपलें आने लगी हैं। यह सब देखकर आपको बहुत आनंद आएगा। इसी तरह आप बेले के फूल का पौंधा भी लगा सकती हैं। 
  • मेथी के पौधे : जाड़ों में आप घर पर मेथी के बीज बो सकती हैं। मेथी के पौधे 5 से 6 इंच गहराई वाले चौड़े गमले में हो जाते हैं। मेथी की छोटे से गमले में फसल बहुत अच्छी लगती है। आप थोड़ी-थोड़ी मेथी इसी फसल से तोड़कर छौंक में डाल सकती हैं। इससे न केवल खाने का स्वाद बढ़ेगा बल्कि विटामिन्स और हरी सब्ज़ी के गुण भी मिलेंगे। 
  • अमरूद का पेड़ : घर पर ज़मीन में आप अमरूद या नींबू का पेड़ लगा सकती हैं। घर के अमरूद और नींबू खाने का अपना अलग ही मज़ा होता है। ये पेड़ होते हैं इसलिए आपको गहराई का ध्यान रखना होता है। इन्हें आप छोटे गमले में लगाकर फिर गहरे जैसे 18 इंच के गमले में शिफ़्ट कर सकती हैं। नींबू और अमरूद ज़मीन में लगे हों तो ज़्यादा अच्छा होता है। 
Advertisment

इस तरह आप घर पर ही फल, सब्ज़ी और आयुर्वेदिक गुणों से युक्त पौधों को लगाकर उनका अपने हाथ से प्रयोग कर सकती हैं। आप देंखेंगी बाग़बानी के इस शौक़ से आपको बहुत आनंद आ रहा है। छोटे-छोटे पेड़ो को बढ़ता देखकर बहुत सुखद अनुभव होता है। ऐसे ही बाग़़बानी करने से शारीरिक की कसरत हो जाती है और मानसिक तनाव भी दूर होता है। एक बार ये आज़मा कर तो देखिए!

Gardening फल महिलाएं घर पर गार्डनिंग Gardening Tips गार्डनिंग शौक़ बग़िया गमले पौंधे सब्ज़ी फूल बाग़बानी
Advertisment