Advertisment

Grow Rose: गुलाब का पौंधा कलम से घर पर कैसे लगाएं

शौक़/ ब्लॉग : अकसर हम गुलाब का पेड़ बाज़ार या कहीं से लाकर घर पर लगा देते हैं, पर गुलाब का पौंधा हम घर पर ख़ुद भी लगा सकते हैं। गुलाब का पौंधा घर पर कलम से आसानी से लग जाता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
गुलाब

कलम से गुलाब का पौंधा लगाना बहुत आसान होता है

Grow Rose: दोस्तों आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है रोज़ डे। पर क्या आप जानते हैं इस रोज़ को यानि गुलाब को आप घर पर बड़े आसानी से लगा सकते हैं। एक-दूसरे को हम गुलाब देते हैं, क्यों न हमारे घर की शोभा भी बढ़ाए ये गुलाब! गुलाब घर की शोभा ही नहीं स्वास्थ्य के साथ-साथ घर भर में ख़ुशबू भी भरता है। मात्र एक गुलाब ही खिल जाने से पूरे घर की रौनक बढ़ जाती है। अगर आप बाग़बानी का शौक रखते हैं या चाहते हैं आपके घर पर गुलाब ही गुलाब हों, तो आइए आज हम आपको बताएंगे बहुत आसानी से घर पर गुलाब लगाने की तरक़ीब!

Advertisment

घर पर गुलाब कैसे लगाएं

आप सोच रहे होंगे घर पर गुलाब कैसे लगाएं। चलों, बाज़ार से ख़रीद लाते हैं, नर्सरी से ले लेते हैं, ऑर्डर करा लेते हैं… नहीं! नहीं! घर पर गुलाब लगाना कोई इतना बड़ा और मेहनत भरा काम नहीं है। बहुत आसानी से कलम के ज़रिए आप घर पर गुलाब लगा सकते है। इसके लिए आपको बस चाहिए एक गुलाब की टहनी!

Advertisment
  1. घर पर ही लगे गुलाब की टहनी या किसी से गुलाब की टहनी लें। ध्यान रखें, टहनी बहुत पुरानी नहीं होनी चाहिए। हल्की हरी और भूरे तने की टहनी चल जाएगी। पूरी भूरी टहनी लेने से बचें। टहनी अगर पेंसिल जितनी पतली या पेन की रिफ़िल जितनी मोटी हो चल जाएगी। 
  2. अब इस टहनी को पेंसिल के बराबर या उससे थोड़ा छोटा काटें यानि लगभग 6-7 इंच के बराबर। ये कट इस तरह लगाएं कि ये 45 डिग्री पर कटे। मतलब इस पेंसिल के बराबर की टहनी को सीधा न काटें, इसे तिरछा काटें। तिरछा काटने पर आपको अपनी पेंसिल के बराबर टहनी नीचे से तिरछी कटी हुई मिल जाएगी। इसे बोलते हैं कलम। पेन को हिंदी में भी कलम बोलते हैं न? हां! बस उतनी ही बड़ी। 
  3. अब एक मिट्टी का गमला लें। कलम लगाने के लिए आपको किसी खाद की ज़रूरत नहीं है। सिंपल इसमें इस टहनी को एक अंगुल के बराबर मिट्टी में लगा दें। थोड़ा-सा पानी दे दें और कहीं छांव में रख दें। डॉयरेक्ट धूप में न रखें। इससे टहनी सूख सकती है।
  4. गर्मी हो तो लगी हुई कलम में थोड़ा-थोड़ा बूंद-बूंद पानी रोज़ देते रहें। बरसात में कलम लगाने पर पानी देने की कोई ज़रुरत नहीं होती है और जाड़ों में 2-3 दिन में पानी दें रोज़ न दें। (बरसात में कलम लगती भी बहुत जल्दी है पर इसमें फंगस लगने का डर भी उतना ही ज़्यादा हो जाता है। यानि बरसात में कलम में फंगस लगने के चांसिस बहुत ज़्यादा रहते हैं)
  5. 5-6 दिन में ही आप देखेंगे कि कलम से कुछ पत्तियां-सी छोटी-छोटी निकल रही हैं। इसका अर्थ ये है कि आप गुलाब का पौंधा लगाने में थोड़े से सक्सेसफुल हो गए हैं। इसको पूरा अचीवमेंट न मान लें। 
    अपना पानी देना जारी रखें। अभी भी पानी की मात्रा न बढ़ाएं क्योंकि अभी शुरुआत ही होती है, पौंधें की जड़ इसके बाद बनती है। 
  6. थोड़े दिनों में आप देखेंगे कि पत्तियों का आकार बढ़ता जा रहा है। 15 से 20 दिन से महीने बाद पौंधा बढ़ने लगेगा। अब बनती हैं जड़ें। अब आप पानी की मात्रा बढ़ा सकते हैं। लेकिन एक दम से नहीं। धीरे-धीरे बढ़ाएं। ज़्यादा मात्रा में पानी गुलाब के पौंधों की जड़ों को सड़ा सकता है। 

इस तरह आप देखेंगे कि छोटी-सी कलम ने एक पौंधे का आकार ले लिया है। कलियां कुछ महीने बाद ही आनी शुरू हो जाएंगी। इस पौंधे से फिर आप एक नया गुलाब का पौंधा बना सकते हैं।

Rose रोज़ रोज़ डे गुलाब
Advertisment