5 Things That Show You Made Friends For Life : एक अच्छा दोस्त आपकी जिंदगी में अधिक खुशी भर देता है। वे पहले व्यक्ति होते है जिनके साथ आप सुख दुख बांटते है। कभी कभी तो एक-दूसरे से हफ्तों तक बात नही कर पाते तब पर भी दोस्ती टूटी नही है मजबूत रहती है। एक अच्छे दोस्त ऐसी बातें कहते हैं जिससे आपको अच्छा महसूस होता है जैसे की तारीफ और बधाई देना और आपके लिए खुश होते है। एक अच्छे दोस्त मे ये सरे गुण है तो आप समझ जाएं आपको आपके जीवन में एक अच्छे दोस्त मिले है
किन चीजों से पता चलेगा की आप जिंदगी भर के लिए दोस्त बन गए
1. अच्छे दोस्त एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं
यदि आप उदास महसूस करते, तो एक अच्छा दोस्त आपको सपोर्ट करता है आपको समझता है। अगर आपको मदद की जरूरत है तो एक अच्छा दोस्त आपकी मदद जरूर करेगा।
2. अच्छे दोस्तों में हमेशा सब कुछ एक जैसा नहीं होता
हर कोई अलग है, और उसके अलग-अलग शौक और रुचियां हैं। अगर आपके पास आपके दोस्त जैसे क्वालिटी नहीं हैं, तो एक अच्छा दोस्त आपको बुरा महसूस कराने के बजाय आपको सपोर्ट करेगा वो आपको समझेगा सपोर्ट करेगा।
3. अच्छे दोस्त बात सुनते हैं
एक अच्छा दोस्त आपकी सुनता है आपको बीच मे बीच में नहीं रोकता है। उन्हें आपकी बातों में दिलचस्पी होता। तो समझ जाए आपके जीवन मे अपने बहुत अच्छे दोस्त बनाए है।
4. अच्छे दोस्त भरोसेमंद होते हैं
एक अच्छे दोस्त से हम गुप्त से गुप्त बाते भी शेयर करते है और वह हमरे सारे सीक्रेट छुपा कर रखते है। वे उसे हर जगह नहीं बोलता है। ऐसे दोस्तों पर भरोसा कर किया जा सकता है। अगर आपने अपने जीवन में ऐसे दोस्त चुने है तो समझ जाए आप एक अच्छे दोस्तों के साथ हो।
5.अच्छी दोस्ती दोनों तरह से चलती है
अच्छे दोस्त एक-दूसरे को अच्छा महसूस कराते हैं, बजाय इसके के नही एक दोस्त सारी तारीफें के बारे मे सुने और इग्नोर करे। एक अच्छी दोस्ती में, आप एक दूसरे को अच्छा महसूस करवाते हो हर प्रोब्लम का सोलुशन निकलते हो। अगर ये सारे गुण है तो समझ जाए आपके जीवन मे आपने एक अच्छे दोस्त चुने है।