Summer Tips: गर्मी में खरीदें ये बेहतरीन गॉगल्स जो आपको धूप से बचाता है

गर्मी के मौसम में तेज धूप से आंखों की बचाना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं गर्मी में किस तरह के गॉगल्स खरीदें जो ट्रेंडी भी हो और आपकी आंखों को धूप से भी बचाएं। 

author-image
Udisha Mandal
New Update
Buy These Stunning Goggles In Summer Which Protect You From The Sun

Photograph: (freepik)

Buy These Stunning Goggles In Summer Which Protect You From The Sun:गर्मी के मौसम में तेज धूप से आंखों की बचाना बेहद जरूरी होता है, और स्टाइलिश गॉगल्स या सनग्लासेस आखों को धूप से बचाने का काम बड़े ही शानदार तरीके से करते हैं। ये न सिर्फ आपकी आंखों को UV किरणों से बचाते हैं, बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी को भी एक स्टनिंग टच देने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं गर्मी में किस तरह के गॉगल्स खरीदें जो ट्रेंडी भी हो और आपकी आंखों को धूप से भी बचाएं। 

गर्मी में खरीदें ये स्टनिंग गॉगल्स जो आपको धूप से बचाता है

1. एविएटर सनग्लासेस पहनें

Advertisment

अगर आप एक क्लासिक लुक और यूनिवर्सल स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप एविएटर गॉगल्स लें। यह हर किसी के फेस शेप पर अच्छे लगते हैं। इसके बड़े लेंस वाले डिजाइन अच्छी कवरेज देते है और साथ ही आंखों को UV प्रोटेक्शन से भी बचाव करते हैं।

2. वेफेयरर शेड्स पहनें

अगर आप गर्मी के मौसम में भी ट्रेंडी और यंग लुक चाहते हैं, तो वेफेयरर शेड्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये टिकाऊ भी होते हैं और आपके हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच हो जाते हैं।

3. गोल फ्रेम वाले सनग्लासेस पहनें

विंटेज लुक पसंद करने वालों के लिए गोल सनग्लासेस एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। ये आपके फेस को एक सॉफ्ट और यूनिक लुक देते हैं, खासकर अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल फैशन ट्राय करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

4. पोलराइज़्ड सनग्लासेस पहनें

Advertisment

अगर आप धूप में ज्यादा सफर करते है तो उस वक्त आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए पोलराइज़्ड गॉगल्स सबसे अच्छे होते हैं। ये ग्लेयर को कम करते हैं और आपके विजन को क्लियर बनाते हैं, आप इसका इस्तेमाल खासकर ड्राइविंग के लिए कर सकते हैं।

5. कैट-आई सनग्लासेस पहनें

अगर आप फैशन फॉरवर्ड हैं तो कैट-आई सनग्लासेस आपके लिए बेस्ट हैं। ये गॉगल्स आपके चेहरे को एक शार्प लुक देने में मदद करते हैं और यह सनग्लासेस महिलाओं में काफी पॉपुलर हैं।

गॉगल्स खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

गर्मी में सनग्लासेस हमेशा UV 400 प्रोटेक्शन वाला ही लें।

गर्मियों में सनग्लासेस हल्के और स्किन-फ्रेंडली फ्रेम वाला लें।

आप अपने गॉगल्स को फेस शेप के डिजाइन के अनुसार ही चुनें।

अगर आपको जरूरत हो तो पोलराइज़्ड लेंस जरूर लें।

Summer Protect Sun