Summer Clothes Idea: ये 5 आउटफिट आइडियाज बचाएंगे आपको हीटवेव्स से

अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और हीटवेव से भी बचना चाहती हैं, तो अपनाइए ये 5 कूल और स्मार्ट आउटफिट आइडियाज जो आपको गर्मी में आराम और ट्रेंडी लुक देते हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
These 5 Outfit Ideas Will Save You From The Heat Waves

Photograph: (freepik)

These 5 Outfit Ideas Will Save You From The HeatWaves:गर्मी का मौसम आते ही जहां एक तरफ छुट्टियों का मौसम शुरू होता है, वहीं दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप और हीटवेव्स से शरीर का हाल बेहाल हो जाता है। ऐसे में कपड़ों का सही चुनाव बहुत जरूरी होता है क्योंकि ये आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनाता है, और साथ ही आपकी हेल्थ के लिए भी यह ज़रूरी होता है। बहुत टाइट या सिंथेटिक कपड़े शरीर को ज्यादा गर्म कर देते हैं और स्किन पर कई तरह के रैशेज़ और एलर्जी की वजह बन सकते हैं। तो अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और हीटवेव से भी बचना चाहती हैं, तो अपनाइए ये 5 कूल और स्मार्ट आउटफिट आइडियाज जो आपको गर्मी में आराम और ट्रेंडी लुक देते हैं।

ये 5 आउटफिट आइडियाज बचाएंगे आपको हिटवेब्स से

1. कॉटन कुर्ता और पलाज़ो सेट पहनें

Advertisment

गर्मी के समय कॉटन के कपड़ों की बहुत मांग बढ़ जाती है। आप इस समय लूज फिटिंग और कॉटन का कुर्ता पलाज़ो के साथ पहन सकते है ये बेहद आरामदायक और एलिगेंट लगता है। लाइट शेड्स जैसे व्हाइट, बेबी पिंक या मिंट ग्रीन चुनें।

2. स्लीवलेस फ्लोई मैक्सी ड्रेस पहनें

गर्मी के समय कंफर्टेबल ड्रेसेस पहना सभी को पसंद है जैसे मैक्सी ड्रेसेस न सिर्फ ट्रेंडी होती हैं, बल्कि हमारी स्किन को सांस लेने देती हैं। आप इसे लिए फ्लोरल प्रिंट्स और पतले फैब्रिक चुन सकते हैं।

3. लूज़ शर्ट या लिनन शॉर्ट्स पहन सकते हैं

इस समय ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहने क्योंकि गर्मियों के समय यही कंफर्टेबल होते हैं। आप ब्रीज़ी शर्ट्स के साथ हाई वेस्ट शॉर्ट्स पहन सकते हैं क्योंकि यह हीटवेव में बेस्ट कूलिंग कॉम्बो हैं। गर्मी में आप लाइट कॉटन या लिनन मटेरियल यूज़ करें।

4. स्लीवलेस टॉप और पलाज़ो पैंट्स पहनें

Advertisment

स्लीवलेस या सिंगल स्ट्रैप टॉप के साथ पलाज़ो पैंट्स पहनना काफी स्टाइलिश के साथ कम्फर्ट और कूल लुक भी देता है। आप इसे बूटिक स्टाइल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज़ करके एक स्टाइलिश लुक दे क्रियेट कर सकते हैं।

5. ओवरसाइज़ टी-शर्ट स्कर्ट या लॉन्ग शॉर्ट्स पहनें

ओवरसाइज़ टी-शर्ट गर्मियों में आपको बहुत ही ब्रीज़ी फील देती हैं, इन्हें आप लॉन्ग स्कर्ट या लॉन्ग शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। यह आपको काफी कंफर्टेबल फील करवाते हैं आप इसे सन हैट और सनग्लासेस के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Idea heat