/hindi/media/media_files/2025/04/10/ReL1vGXlSpMRk1TQ3MzQ.png)
Photograph: (freepik)
Follow These 5 DIY Tips for Healthy Hair: घने, मजबूत और चमकदार बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन आज के समय में प्रदूषण, स्ट्रेस, गलत खानपान और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बाल कमजोर, रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में नेचुरल केयर की बालों को बहुत ज़रूरत होती है जो बालों को पोषण दे और नुकसान से उसे बचाए। बिना किसी साइड इफेक्ट के घर पर मौजूद कुछ आसान चीज़ों से आप अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं और उन्हें हेल्दी बना सकते हैं। आइएं जानें 5 आसान DIY टिप्स, जो आपके बालों को मजबूती और नेचुरल शाइन देते हैं।
हेल्दी बालों के लिए 5 DIY टिप्स
1. नारियल तेल और करी पत्ते का हेयर मास्क बनाएं
कुछ करी पत्ते को नारियल तेल में उबालें और उसे ठंडा होने के बाद अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें। 1 घंटे के लिए इसे लगा रहने दें और फिर अपने बालों को धो लें।
फायदा-
यह मास्क आपके बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना भी कम कर देता है।
2. दही और शहद का हेयर पैक बालों पर लगाएं
आप अपने बालों में घरेलू हेयर पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद लेकर इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इसे लगाएं।
फायदा-
दही ठंडा होता है जिससे स्कैल्प को कूलिंग देता है और शहद बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
3. मेथी दाना और एलोवेरा जेल मास्क बनाएं
हेयर मास्क बालों के लिए कारगर होते हैं। आप रात को मेथी के दानों को भिगोकर छोड़ दें। और अले दिन इन भीगे हुए मेथी दाने को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और अपने बालों में लगाएं।
फायदा-
इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना रूक जाता है और इससे डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है।
4. बालों में अंडा और ऑलिव ऑयल कंडीशनर लगाएं
बालों को नेचुरल प्रोटीन देने से उनकी हेल्थ अच्छी बनी रहती है। इसके लिए आप एक अंडे में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें। ये बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करते हैं।
फायदा-
यह प्रोटीन और पोषण से भरपूर होने के कारण ये हेयर मास्क बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।
5. नींबू और नारियल पानी रिंस करके इसे लगाएं
आप नारियल पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपने बालों को इससे धोएं इसका इस्तेमाल आप बालों के धोनें के बाद आखिरी रिंस के तौर पर करें।
फायदा-
इससे बालों को धोने के बाद आपके बाल को फ्रेश फील देता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है।