Advertisment

Curly Hair: जानिए घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए होम रेमेडीज

लाइफ़स्टाइल/ब्लॉग: घुंघराले बाल नेचुरली होते हैं वे बहुत खूबसूरत और प्यारे दिखते हैं लेकिन कुछ लोग अपने इन कर्ली हेयर्स से बहुत परेशान होते हैं और वे उन्हें सीधा करना चाहते हैं। वैसे तो अपने बालों को नेचुरल वे में रखना ज्यादा सुरक्षित होता है।

author-image
Priya Singh
New Update
Curly Hair (Gyanhigyan)

Home Remedies To Straighten Curly Hair (Image Credit - Gyanhigyan)

Curly Hair: घुंघराले बाल नेचुरली होते हैं वे बहुत खूबसूरत और प्यारे दिखते हैं लेकिन कुछ लोग अपने इन कर्ली हेयर्स से बहुत परेशान होते हैं और वे उन्हें सीधा करना चाहते हैं। वैसे तो अपने बालों को नेचुरल वे में रखना ज्यादा सुरक्षित होता है लेकिन कुछ लोग उन्हें स्ट्रेट करना चाहते हैं। इसके लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि घरेलू उपचार घुंघराले बालों को स्थायी रूप से सीधा नहीं कर सकते हैं, वे अस्थायी रूप से आपके बालों को आराम देने और सीधा करने में मदद कर सकते हैं। लंबे समय तक बालों को सीधा करने के लिए, आप केराटिन उपचार या रासायनिक रिलैक्सर्स जैसे उपचार करवा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले उससे होने वाली प्रॉब्लम और फायदों के बारे में जानकारी जरुर लें।

Advertisment

 जानिए कर्ली हेयर्स को स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय 

1. गर्म तेल ट्रीटमेंट

कुछ नैचुरल ऑयल जैसे नारियल तेल, जैतून का तेल, या आर्गन तेल जैसे तेलों को गर्म करके अपने बालों पर हल्के हल्के हाथों से लगाएं। उसके बाद अपने बालों को गर्म तौलिये में लपेटकर लगभग आधे घण्टे या रात भर के लिए तेल को लगा रहने दें। यह तेल घुंघराले बालों को लूज करके आपके बालों को और अधिक मैनेज करने में हेल्प कर सकता है।

Advertisment

2. कोकोनट मिल्क और नींबू का रस

एक स्प्रे बोतल में कोकोनट मिल्क और ताजे नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। इस मिक्सचर को कर्ल हेयर्स पर ध्यानपूर्वक स्प्रे करें। आधे से एक घंटे तक लगा रहने देने के बाद बालों को धो लें। नींबू में प्राकृतिक रूप से बालों को सीधा करने वाले गुण होते हैं और नारियल का दूध बालों को नरिश करने में आपकी हेल्प करता है।

3. दूध और शहद का स्प्रे

Advertisment

एक स्प्रे बोतल में दूध और शहद को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें और फिर इस मिक्सचर को अपने बालों पर स्प्रे करें और इसे अपने बालों में अच्छे से फैलाने के लिए बालों को कंघी करें। आधे घण्टे तक लगा रहने के बाद बालों को धो लें। यह मिक्सचर बालों के घुंघरालेपन को कम करके आपके बालों को चिकना बनाने में आपकी हेल्प कर सकता है।

4. केला और दही का मास्क

एक पके केले को मैश करके इसे सादे दही के साथ मिक्स करके एक चिकना पेस्ट बना लें,इस मिक्सचर को अपने ज्यादा घुंघराले बालों वाली जगह पर ध्यानपूर्वक लगाएं। लगभग 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें, उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। केले में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों को सॉफ्ट और सीधा करने में  आपकी हेल्प कर सकते हैं।

Advertisment

5. हेयर स्ट्रेटनर

यह कोई नेचुरल रेमेडी नहीं है लेकिन हेयर स्ट्रेटनर से घुंघराले बालों को कुछ टाइम के लिए सीधा किया जाता है। हेयर स्ट्रेटनर को यूज़ करने से पहले अपने बालों पर हीट से प्रोटेक्ट करने वाला स्प्रे लगाएं और अपने कर्ल हेयर्स को सीधा करने के लिए थोड़े-थोड़े बालों को पकड़ कर स्ट्रेट करें। याद रखें स्ट्रेटनर को सबसे कम हीट सेटिंग पर यूज़ करें जिससे आपके बालों में कम से कम डैमेज हो।

Hair Curly Hair कर्ली हेयर्स स्ट्रेट
Advertisment