Advertisment

Makeup Tips: जानिए कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए कुछ मेकअप टिप्स

लाइफ़स्टाइल: कॉलेज के दिन सबके लिए बेहतरीन होते हैं और लड़कियों के लिए तो ये अलग ही एक्सपीरियंस होता है क्योंकि उस समय वे यंग हो चुकी होती हैं उन्हें सजना सवरना आने लगता है। इस दौरान वे मेकअप करके खूबसूरत और नेचुरल दिखना चाहती हैं। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Makeup Tips (ABP, Printrest).

Know Some Makeup Tips For College Going Girls (Image Credit - ABP, Printrest)

Know Some Makeup Tips For College Going Girls: कॉलेज के दिन सबके लिए अलग और बेहतरीन होते हैं और लडकियों के लिए तो ये अलग ही एक्सपीरियंस होता है क्योंकि उस समय वे यंग हो चुकी होती हैं उन्हें सजना सवरना आने लगता है। वे अपनी चेहरे और स्किन का ख़ास ख्याल रखने लगती हैं इस दौरान वे मेकअप करना पसंद करती हैं और खूबसूरत और नेचुरल दिखना चाहती हैं। लेकिन कॉलेज के दिनों में बाहर आना जाना पढाई का प्रेसर उन्हें खूबसूरत रहने ही नही देता है वे हमेशा अपने मेकअप को लेकर परेसान रहती हैं। तो आइये जानते हैं कि कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए कुछ बढ़िया मेकअप टिप्स। 

Advertisment

क्या हैं कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट मेकअप टिप्स 

1. अपने मेकअप को नेचुरल रखें  

कॉलेज आपकी नेचुरल ब्यूटी को अपनाने का एक अच्छा समय है। भारी या चिपचिपा महसूस किए बिना अपनी स्किन की ब्राईटनेस और ग्लो को एक समान करने के लिए हल्के फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइज़र के इस्तेमाल के बारे में सोचें।

Advertisment

2. आँखों को शाइनी बनाएं 

अपनी पलकों को सुन्दर दिखाने और अपनी आँखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मस्कारा का लगाएँ। आप अपनी आंखों में गहराई लाने के लिए न्यूट्रल आईशैडो के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी आँखें नेचुरल और खूबसूरत दिखेंगी।

3. ऑइब्रोज को सुन्दर बनाएं 

Advertisment

अच्छी तरह से बनाई गई भौहें आपके लुक को तुरंत निखार सकती हैं। ऑइब्रो की किसी भी खाली एरिया को ब्रो पेंसिल या पाउडर से फिल कर दें और उन्हें अपनी जगह पर सेट करने के लिए एक अच्छे ब्रो जेल का इस्तेमाल करें।

4. दाग को छुपाएँ और स्किन पर ग्लो शो करें  

अपनी आँखों के नीचे किसी भी दाग-धब्बे या डार्क सकर्ल्स को ढकने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। यह आपको एक फ्रेस और ग्लोइंग लुक देगा।

Advertisment

5. कलर टच एड करें

एक हल्का ब्लश या ब्रोंज़र आपके गालों पर एक नेचुरल ग्लो ला सकता है। ऐसे शेड्स चुनें जो आपकी स्किन की टोन से मेल खाते हों और पनेचुरल दिखने वाली चमक के लिए उन्हें हल्के से लगाएं।

6. उभरे हुए होंठ 

Advertisment

युवा और सहज लुक के लिए टिंटेड लिप बाम, पारदर्शी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगायें। अगर आप अधिक बोल्ड स्टेटमेंट चाहती हैं, तो आप क्लासिक रेड या कोई बढ़िया पॉप कलर भी यूज कर सकती हैं।

7. ज्यादा मेकअप अवॉयड करें 

कॉलेज का टाइम एक बीजी टाइम होता है, इसलिए मेकअप के लिए कम मात्रा में मेकअप अप्लाई करने की कोशिस करें। अपने लुक को पूरी तरह से बदलने की कोशिश करने के बजाय अपनी स्पेशलिटी पर फोकर करें और अपने आप को एक सुन्दर और खूबसूरत नेचुरल लुक दें। 

Advertisment

8. आसान हेयर स्टाइल

अपने मेकअप को सरल और त्वरित हेयर स्टाइल के साथ जोड़ें। पोनीटेल, मैसी बन या ढीली लहरें बिना ज्यादा मेहनत के आपके लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

9. अपने मेकअप टूल्स को नियमित रूप से साफ़ करें

Advertisment

त्वचा पर दाग-धब्बों से बचने और सुचारू मेकअप सुनिश्चित करने के लिए अपने ब्रश और स्पंज को नियमित रूप से साफ करें।

10. सनस्क्रीन

अगर आपके दिन में बाहरी गतिविधियां शामिल हैं, तो अपनी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

 

makeup tips मेकअप टिप्स College Going Girls कॉलेज गोइंग गर्ल्स
Advertisment