Summer Handbag Tip: ये हैं ट्रेंडी टोट बैग्स जो समर आउटफिट के साथ लगें परफेक्ट

अगर बात आती है परफेक्ट समर लुक की, तो सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज़ भी उतनी ही अहम होती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी टोट बैग्स के बारे में, जो आपके समर लुक को कम्प्लीट और स्टाइलिश बना देते हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
These Are Trendy Tote Bags That Look Perfect With Summer Outfits

Photograph: (freepik)

These Are Trendy Tote Bags That Look Perfect With Summer Outfits: गर्मियों के मौसम में सबको कूल, कैजुअल और स्टाइलिश दिखना होता है। अगर बात आती है परफेक्ट समर लुक की, तो सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज़ भी उतनी ही अहम होती हैं। आज के समय में टो बैग्स फैशन में सबसे बड़ा ट्रेंड बन चुका हैं । क्योंकि ये हल्के, स्टाइलिश और बेहद प्रैक्टिकल होते हैं। इस बैग्स को समर ड्रेसेस, डेनिम्स, शॉर्ट्स या कुर्तों के साथ भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी टोट बैग्स के बारे में, जो आपके समर लुक को कम्प्लीट और स्टाइलिश बना देते हैं।

ये हैं ट्रेंडी टोट बैग्स जो समर आउटफिट के साथ लगें परफेक्ट

1. कॉटन कैनवास टोट बैग्स कैरी करें

Advertisment

ये बैग्स काफी लाइटवेट होते हैं और साथ ही आपके समर आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच करते हैं।

प्रिंटेड या ग्राफिक डिज़ाइन्स में आए ये बैग्स कॉलेज, कैफे या डे आउटिंग के लिए बेस्ट होते हैं।

2. स्ट्रॉ या रैफिया टोट बैग्स कैरी करें

बीच लुक या समर वेकेशन के लिए स्ट्रॉ बैग्स बेहद पॉपुलर होते हैं।

इन्हें फ्लोरल ड्रेसेज़, शॉर्ट्स या सन हैट के साथ आसानी कैरी करके आप इंस्टा-रेडी लुक पा सकती हैं।

3. कलरफुल और पॉप आर्ट टोट बैग्स लें

Advertisment

गर्मियों में ब्राइट और क्वर्की कलर बहुत ही अच्छे लगते हैं। ये दिखने में बहुत कूल लगते हैं।

आप पॉप आर्ट या फंकी प्रिंट्स वाले टोट बैग्स कैरी कर सकती है ये आपकी सिंपल ड्रेस को भी ट्रेंडी लुक बना सकते हैं।

4. मिनिमलिस्टिक न्यूट्रल टोट बैग्स कैरी करें

अगर आप सटल और एलिगेंट लुक करना पसंद करती हैं, तो न्यूट्रल टोट बैग्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Advertisment

बेज, व्हाइट, ग्रे या पेस्टल शेड्स में ये बैग्स हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच हो जाते हैं।

5. इको-फ्रेंडली और हैंडमेड टोट बैग्स जरूर लें

आजकल पर्यावरण के प्रति सजग लोग इको-फ्रेंडली बैग्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही इससे अपने समर लुक को ट्रेडी बनाने के लिए सभी बेस्ट ऑप्शन की तलाश करते है।

हैंडमेड, ऑर्गेनिक कॉटन से बने टोट बैग्स न केवल स्टाइलिश होते हैं बल्कि यह काफी टिकाऊ भी होते हैं। जिससे आप इसे लंबे समय तक अपने पास रख सकती हैं।

Summer Look